फतेहपुर: शराब मफियाओं के खिलाफ पुलिस व आबकारी टीम की बड़ी कार्यवाही, ऐसे मिली सफलता

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

फतेहपुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस व आबकारी टीम ने दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध देशी अपमिश्रित शराब बरामद कर भट्टियों व लहन को नष्ट किया है। सयुंक्त टीम ने अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरणों को जब्त करके फरार अभियुक्तों पर कानूनी कार्यवाही की है। फतेहपुर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार …

फतेहपुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस व आबकारी टीम ने दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध देशी अपमिश्रित शराब बरामद कर भट्टियों व लहन को नष्ट किया है। सयुंक्त टीम ने अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरणों को जब्त करके फरार अभियुक्तों पर कानूनी कार्यवाही की है। फतेहपुर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के कड़े दिशा निर्देश के तहत अवैध अपमिश्रित शराब के निष्कर्षण व बिक्री की रोकथाम के लिए चलायें जा रहे अभियान में बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस तथा आबाकारी की सयुंक्त टीम ग्राम कंजरन मजरे बेंता में दबिश देकर चार संचालित भट्टियों शराब बनाने के उपकरणों सहित 110 लीटर अवैध शराब बरामद करके 11कुंतल लहन को नष्ट किया है।

वहीं मौके से फरार अभियुक्त सुघर सिंह पुत्र छोटे लाल निवासी कंजरन डेरा मजरे बेंता थाना बकेवर फतेहपुर, शिवशंकर पुत्र गिल्लू निवासी कंजरन डेरा मजरें बेंता थाना बकेवर फतेहपुर, लखपति पुत्र रामचरण निवासी कंजरन डेरा मजरें बेंता थाना बकेवर फतेहपुर व कल्लू सिंह पुत्र मिश्रीलाल निवासी कंजरन डेरा मजरे बेंता थाना बकेवर फतेहपुर के ऊपर आबकारी अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की है। वहीं जहानाबाद कस्बा थाना पुलिस ने ग्राम कंजरन डेरा मजरे जाफरपुर सिठर्रा में दबिश देकर अस्सी लीटर अवैध अपमिश्रित शराब मय नमूना मोहर मय शराब बनाने के उपकरण सहित चार अभियुक्तों के खिलाफ स्थानीय थाना में आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए मौके से बरामद बारह कुंतल लहन को नष्ट किया है।

वहीं कार्यवाही के जद में आने वाले अभियुक्त केशरानी पत्नी गुलाब कंजड़ उम्र 42 वर्ष निवासिनी कंजरन डेरा जाफरपुर सिठर्रा थाना जहानाबाद फतेहपुर के यहां से दो पिपिया में करीब 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण तीन कुंतल लहन मौके पर नष्ट किया, शिवमंगल उर्फ बबलू पुत्र मेवालाल उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम कंजरन डेरा जाफरपुर सिठर्रा थाना जहानाबाद फतेहपुर के यहां से दो पिपियों में 20 लीटर अवैध अप मिश्रित शराब व शराब बनाने के उपकरण 3 कुंतल लहन को नष्ट किया है, राजेश कली उर्फ मुन्नी पत्नी सोने लाल उम्र करीब 45 वर्ष निवासिनी कंजरन डेरा जाफरपुर सिठर्रा थाना जहानाबाद फतेहपुर बरामदगी दो पिपिया में करीब 20 लीटर अवैध कच्ची शराब मय शराब बनाने के उपकरण व मौके से 4 कुंतल लहन को नष्ट किया है, वही जावित्री पत्नी जयपाल उम्र 48 वर्ष निवासिनी कंजरन डेरा मजरे जाफरपुर सिठर्रा थाना जहानाबाद फतेहपुर के यहां से बरामदगी करीब 20 लीटर अवैध कच्ची शराब मय शराब बनाने के उपकरण व मौके पर 2 कुंतल लहन को नष्ट किया है।

संबंधित समाचार