नैनीताल जिले में 434 लोगों को गौरा देवी कन्याधन योजना के धन का इंतजार, बजट के अभाव में योजना ठप
हल्द्वानी, अमृत विचार। गौरा देवी कन्याधन योजना की धनराशि बजट के अभाव में नहीं आ रही है। पूरे कुमाऊं मंडल में कई आवेदकों के आवेदन लंबित चले रहे हैं। बजट के अभाव में इस योजना का रुपया नहीं आ रहा है। गौरा देवी कन्याधन अनुदान योजना के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य में निवास कर रहे ऐसी …
हल्द्वानी, अमृत विचार। गौरा देवी कन्याधन योजना की धनराशि बजट के अभाव में नहीं आ रही है। पूरे कुमाऊं मंडल में कई आवेदकों के आवेदन लंबित चले रहे हैं। बजट के अभाव में इस योजना का रुपया नहीं आ रहा है।
गौरा देवी कन्याधन अनुदान योजना के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य में निवास कर रहे ऐसी बालिकाएं जो कि राज्य में स्थित केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड के अधीन किसी विद्यालय में इंटरमीडिएट कक्षा की छात्रा हों उन्हें योजना का लाभ दिया जाता है। लेकिन कोविड काल के दौरान इस योजना के लिए धनराशि आवंटित नहीं हुई है।
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कोरोनाकाल में बजट नहीं आने की वजह से योजना का लाभ नहीं दिया गया है। अगर नैनीताल जिले की बात करें तो उत्तराखंड शासन की वेबसाइट के अनुसार यहां पर 3477 बालिकाएं योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर चुकीं हैं। इनमें से 3091 बालिकाओं के आवेदन स्वीकृत हुए हैं। साथ ही अभी तक 2657 बालिकाओं को योजना के तहत धनराशि आवंटित कर दी गई है। हालांकि अभी 434 बालिकाएं ऐसी हैं जिनके आवेदन तो स्वीकृत हो गए हैं लेकिन उन्हें अभी तक योजना के चलते रुपए नहीं मिले हैं।
गौरा देवी कन्याधन योजना में बजट के अभाव के चलते पात्रों को धनराशि नहीं मिल पा रही है। बजट आते ही धनराशि आवंटित कर दी जाएगी।
– चंपा कोठारी, सीडीपीओ, हल्द्वानी
