अल्मोड़ा: बीमार महिला मजदूर को एसएसबी जवानों ने पहुंचाया अस्पताल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अल्मोड़ा/धारचूला, अमृत विचार। नेपाल के उच्च हिमालयी क्षेत्र छांगरू में नेपाल सशस्त्र बल की पोस्ट में निर्माण कार्य में लगी एक महिला मजदूर को अचानक बीमार पड़ने पर एसएसबी जवानों ने उसे भारत के रास्ते उपचार के लिए धारचूला अस्पताल में भर्ती कराया। एसएसबी के जवानों ने इसके लिए सीता पुल को पार कर भारत …

अल्मोड़ा/धारचूला, अमृत विचार। नेपाल के उच्च हिमालयी क्षेत्र छांगरू में नेपाल सशस्त्र बल की पोस्ट में निर्माण कार्य में लगी एक महिला मजदूर को अचानक बीमार पड़ने पर एसएसबी जवानों ने उसे भारत के रास्ते उपचार के लिए धारचूला अस्पताल में भर्ती कराया। एसएसबी के जवानों ने इसके लिए सीता पुल को पार कर भारत में प्रवेश किया।

नेपाल में इन दिनों छांगरू में कालीपद पर अंतर राष्ट्रीय झूला पुल सीतपुल के पास एपीएफ की पोस्ट का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें नेपाल की गर्लिक निर्माण सेवा कंपनी कार्य कर रही है। इस पोस्ट के निर्माण में अनेक मजदूर भी कार्य कर रहे हैं। सोमवार की सुबह यहां कार्य कर रही एक महिला मजदूर संगीता ठेकरे (20) पत्नी रमेश ठेकरे निवासी नौगांव ऐरकोट, दार्चुला के पेट में अचानक पेट दर्द हो गया। तबीयत अधिक खराब होने पर महिला को अस्पताल पहुंचाना आवश्यक हो गया। लेकिन नेपाल में रास्ता खराब होने के कारण महिला को दार्चुला लाना संभव नहीं था।

एसएसबी के जवानों के पास महिला को भारत के धारचूला में महिला का उपचार कराने के अलावा और कोई रास्ता नहीं था। लेकिन भारत में प्रवेश के लिए सीता पुल पार कर प्रवेश का अनुमति पत्र भी एसएसबी के पास नहीं था। आपात स्थिति को देखते हुए एसएसबी के गब्र्यांग इंचार्ज एससी बाबू लाल रेंगर ने छह जवानों और महिला के चार तीमारदारों नेपाल निवासी राजन ठेकरे, लक्ष्मण ठेकरे, किशन सिंह कुंवर और पार्वती ठेकरे के सीमा पार करने की अनुमति ली और सीता पुल के सहारे महिला को भारत में प्रवेश करा उसे छियालेख पहुंचाया और वहां उसे प्राथमिक उपचार देकर उसे सेना के वाहन के जरिए बूंदी के लिर रवाना किया गया। बूंदी से महिला को उपचार के लिए धारचूला लाया गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसबी के इस मानवीय कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने इस प्रयास की सराहना की है।

संबंधित समाचार