बरेली: सीबीगंज के डाकघर पर ट्रेस हुई अपहरणकर्ताओं की लोकेशन
बरेली, अमृत विचार। दूसरे समुदाय का बनकर युवती का अपहरण करने वाले आरोपी व उसके साथियों की अंतिम लोकेशन सीबीगंज के डाकघर के पास मिली है। रविवार होने की वजह से पुलिस वहां का सीसीटीवी फुटेज चेक नहीं कर पाई है। लिहाजा सोमवार को पुलिस डाकघर व उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी। वहीं तीन …
बरेली, अमृत विचार। दूसरे समुदाय का बनकर युवती का अपहरण करने वाले आरोपी व उसके साथियों की अंतिम लोकेशन सीबीगंज के डाकघर के पास मिली है। रविवार होने की वजह से पुलिस वहां का सीसीटीवी फुटेज चेक नहीं कर पाई है। लिहाजा सोमवार को पुलिस डाकघर व उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी। वहीं तीन दिन बाद भी युवती का पता न चलने पर हिंदू संगठनों और पुलिस के बीच खींचतान बढ़ती दिख रही है।
शाही क्षेत्र में खुद का नाम विशाल बताकर अकलीम नाम के युवक ने स्नातक दूसरे वर्ष की छात्रा का अपहरण कर लिया। युवक पहले भी युवती को रास्ते में रोककर छेड़छाड़ करता था। अश्लील वीडियो का हवाला देकर आरोपी युवती को ब्लैकमेल भी करता था। 3 अगस्त को युवती जब किराना दुकान पर सामान लेने के लिए जा रही थी, तभी रास्ते से उसका अपहरण कर लिया गया था।
अपहरण को झुठलाने के लिए आरोपी ने युवती के नाम से एक पत्र शाही थाने में भिजवाया। जिसमें युवती का नाम लेकर लिखा कि उसने एक धार्मिक स्थल पर मनमर्जी से धर्म परिवर्तन कर निकाह कर लिया है। जब पुलिस ने उस धर्मस्थल पर जांच-पड़ताल की तो वह बात फर्जी निकली। पीड़ित पक्ष द्वारा युवती के अपहरण करने में सभासद खलीबुल हसीन खां पर भी मदद करने का आरोप लगा है। सोमवार को पुलिस इसकी जांच कर मददगारों की पहचान करेगी।
आरोपियों के संगी-साथियों व अन्य करीबियों से पूछताछ की जा रही है। सर्विलांस टीम भी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। – एसके राय, सीओ, मीरगंज
