हल्द्वानी: कॉमर्शियल भवनों व बाजारों में दिन में दो बार सफाई की जाए – आयुक्त
हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं आयुक्त सुशील कुमार ने शहरी क्षेत्रों में ड्रेनेज, सीवरेज, स्वच्छता व पेयजल योजनाओं की समीक्षा की। शुक्रवार को आयुक्त सुशील कुमार ने एलडीए सभागार में समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि कॉमर्शियल भवनों, बाजारों की नियमित रूप से दो बार सफाई की जाए। इन क्षेत्रों को डस्टबिन मुक्त किया जाए। उन्होंने …
हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं आयुक्त सुशील कुमार ने शहरी क्षेत्रों में ड्रेनेज, सीवरेज, स्वच्छता व पेयजल योजनाओं की समीक्षा की।
शुक्रवार को आयुक्त सुशील कुमार ने एलडीए सभागार में समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि कॉमर्शियल भवनों, बाजारों की नियमित रूप से दो बार सफाई की जाए। इन क्षेत्रों को डस्टबिन मुक्त किया जाए। उन्होंने निकाय अधिकारियों को निर्देश दिए कि कूड़े का डोर टू डोर कलेक्शन व सेग्रीगेशन अनिवार्य रूप से किया जाए। इसकी नियमित मॉनीटरिंग की जाए। कूड़ा फेंकने व गंदगी फैलाने वाले व्यक्तियों का चालान किया जाए।
आयुक्त कुमार ने कहा कि मानसून सीजन चल रहा है। नालियों में कूड़ा जमा होने से पानी सड़कों पर फैलता है इससे गंदगी व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए नालियों एवं नहरों की नियमित सफाई की जाए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि नालियों व नहरों में कूड़ा डालने वालों पर पैनी नजर रखी जाए। आए दिन नगर निकायों में आवारा पशु घूमने की शिकायत मिलती है इसलिए यह निकाय अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि आवारा बेसहारा पशुओं को चिन्हित गौशालाओं में भेजना सुनिश्चित करें। पालतू गौवंशीय पशुओ की शत प्रतिशत टैगिंग की जाए।
इस पर हल्द्वानी नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि गौशाला का प्रस्ताव बोर्ड में पास है लेकिन जमीन की आवश्यकता है। इस पर आयुक्त ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर भूमि मुहैया कराई जाएगी।
नगर निगम रुद्रपुर के आयुक्त ने बताया कि ट्रांजिट कैंप के पास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाना है। इसका क्षेत्र की जनता व जनप्रतिनिधियों द्वारा विरोध किया जा रहा है। इस पर उन्होंने नगर आयुक्त को जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर अन्य सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट्स का भ्रमण कराने के निर्देश दिए ताकि उनकी शंकाओं का समाधान हो सके और चिन्हित भूमि पर निर्माण शुरू हो सके। उन्होंने नमामि गंगे योजना में कल्याणी नदी में गिरने वाले नालों को टेप करने के निर्देश दिये। इसके लिए नदी के डाउन स्ट्रीम में ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के भूमि तलाशने को कहा। नगर निगम हल्द्वानी में कालाढूंगी रोड पर होने वाले जलभराव का समाधान करने तथा अमृत योजना में हो रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर की पुरानी सीवरेज लाईनों को दुरूस्त किया जाए तथा सीएम घोषणा के अंतर्गत हल्द्वानी के मास्टर ड्रैनेज प्लान को शीघ्र बनाया जाए। साथ ही जल जीवन मिशन कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये।
