ईडी के तलब करने पर बोले देशमुख- कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पेश हो जाऊंगा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार में पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बृहस्पतिवार को कहा कि कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होंगे। ईडी ने देशमुख को धन शोधन के एक मामले की जांच के संबंध में तलब किया था। देशमुख ने एक बयान में दावा किया कि उच्चतम न्यायालय …

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार में पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बृहस्पतिवार को कहा कि कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होंगे। ईडी ने देशमुख को धन शोधन के एक मामले की जांच के संबंध में तलब किया था। देशमुख ने एक बयान में दावा किया कि उच्चतम न्यायालय ने ईडी पर उनकी याचिका को स्वीकार कर लिया है और उस पर जल्दी ही सुनवाई होगी। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता देशमुख को अंतरिम राहत देने से मना कर दिया था।

न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के कुछ प्रावधानों की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका समेत कई याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान कहा था कि देशमुख कानून के दायरे में उपलब्ध कोई भी उपाय अपनाने के लिए स्वतंत्र हैं। देशमुख ने अपने बयान में कहा कि शीर्ष अदालत ने सोमवार को उन्हें निचली अदालत का रुख करने की अनुमति दी थी।

उन्होंने कहा, “कानूनी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके पूरा होने के बाद मैं ईडी के सामने पेश हो जाऊंगा। मैं ईडी के साथ सहयोग करूंगा। मैंने अपने सामाजिक राजनीतिक जीवन में सदा ऊंचे आदर्शों का पालन किया है।”

संबंधित समाचार