स्वरा भास्कर ने फिर से शुरू की ‘जहां चार यार’ की शूटिंग, इन तीन अभिनेत्रियों के साथ करेंगी काम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। अभिनेत्री स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया, मेहर विज और पूजा चोपड़ा ने अपनी आगामी फिल्म ‘जहां चार यार’ की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है। इस साल की शुरुआत में गोवा में फिल्म का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर इसे रोक दिया गया था। फिल्म …

मुंबई। अभिनेत्री स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया, मेहर विज और पूजा चोपड़ा ने अपनी आगामी फिल्म ‘जहां चार यार’ की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है। इस साल की शुरुआत में गोवा में फिल्म का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर इसे रोक दिया गया था।

Shikha Talsania Biography in Hindi | शिखा तलसानिया जीवन परिचय | StarsUnfolded - हिंदी

फिल्म के निर्माताओं के मुताबिक शूटिंग बंद होने के बावजूद चारों अभिनेत्रियां लगातार एक-दूसरे के संपर्क में थीं और ऑनलाइन माध्यम के जरिए एक साथ अपने-अपने संवादों का पूर्वाभ्यास करती थीं।

पूजा चोपड़ा जीवनी | Pooja Chopra Biography in Hindi - Filmibeat Hindi

 

 

फिल्म के निर्माताओं ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, ” चारों अभिनेत्रियों ने इस अवधि के दौरान फिल्म के संवादों का पूर्वाभ्यास किया तथा फिल्म से जुड़े कई पहलुओं पर चर्चा भी की।

Meher Vij Height, Weight, Age, Stats, Wiki and More

वे इस दौरान फिल्म में अपने-अपने किरदार के नामों से ही एक-दूसरे को संबोधित भी करते रहे।” फिल्म की पूरी टीम ने कोविड-19 संबंधी तमाम दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मुंबई में शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है।

स्वरा भास्कर ने पार की बेशरमी की सारी हदें, चार साल के छोटे बच्चे को दी गालियां - swara bhaskar got trolled for abusing a child

शूटिंग दोबारा शुरू होने तथा सेट पर एक-दूसरे से मुलाकात कर फिल्म के सभी कलाकार बेहद खुश नजर आए और शूटिंग के पहले दिन एक छोटी सी पार्टी का भी आयोजन किया गया।

मुंबई में शूटिंग पूरी होने के बाद फिल्म के कुछ हिस्से गोवा में भी फिल्माए जाएंगे। “जहां चार यार” का निर्देशन कमल पांडे कर रहे हैं जबकि इसके निर्माता विनोद बच्चन हैं।

संबंधित समाचार