इन शहरों में अगले 24 घंटों में हो सकती है भारी बारिश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है कि 27 अगस्त तक प्रदेश के विभिन्न इलाकों में कहीं सामान्य तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। पूर्वांचल में भारी बारिश की आशंका है। आज उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। प्रदेश में सबसे ज्यादा 10 सेंटीमीटर बारिश कुशीनगर के पडरौना, …

लखनऊ। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है कि 27 अगस्त तक प्रदेश के विभिन्न इलाकों में कहीं सामान्य तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। पूर्वांचल में भारी बारिश की आशंका है। आज उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। प्रदेश में सबसे ज्यादा 10 सेंटीमीटर बारिश कुशीनगर के पडरौना, बाराबंकी के रामनगर में रिकार्ड की गई। चित्रकूट के कर्बी में सात सेण्टीमीटर, बुलंदशहर के अनूपशहर में छह सेण्टीमीटर, गोरखपुर, बलिया में पांच सेण्टीमीटर, बस्ती, पटियाली में चार सेण्टीमीटर, गोरखपुर के बर्डघाट में तीन सेण्टीमीटर बारिश हुई थी। साथ ही कानपुर और उसके आसपास मंगलवार यानि आज बारिश होने की संभावना बनी हुई है। ये सारे रिकॉड मौसम विभाग ने दर्ज किए थे। मॉनसून का कहर अब देखने को मिल रहा है। बढ़ती उमस को देखते हुए लोग बारिश की  डिमांड कर रहे थे। आइएमडी ने कहा कि मॉनसून ट्रफ का पश्चिमी छोर अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में और पूर्वी छोर अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में स्थित है। मॉनसून 24 अगस्त से पश्चिमी छोर से धीरे-धीरे उत्तर की ओर शिफ्ट होने की संभावना है और 26 अगस्त से पूर्वी छोर के दक्षिण की ओर शिफ्ट होने की संभावना है।

संबंधित समाचार