बरेली: दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए बेसिक का नया फार्मूला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों के लिए शासन ने एक नई पहल की है। दृष्टिबाधित छात्रों को छोड़कर सभी दिव्यांगों के लिए गणित और भाषा की एक्स्ट्रा वर्कशीट तैयार कराई गई है। इन वर्कशीटों से छात्रों को पढ़ाई करने में आसानी होगी। विभागीय अधिकारियों की माने तो …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों के लिए शासन ने एक नई पहल की है। दृष्टिबाधित छात्रों को छोड़कर सभी दिव्यांगों के लिए गणित और भाषा की एक्स्ट्रा वर्कशीट तैयार कराई गई है। इन वर्कशीटों से छात्रों को पढ़ाई करने में आसानी होगी। विभागीय अधिकारियों की माने तो कहा जा रहा है कि इस वर्कशीट से कमजोर दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई में मदद करेंगी। ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या नॉर्मल बच्चे पढ़ाई में कमजोर नहीं हो सकते। उनकी पढ़ाई के लिए यह एक्स्ट्रा वर्कशीट क्यों नहीं?

जिले में है करीब 7 हजार दिव्यांग छात्र-छात्राएं
बरेली जिले में कुल 2485 परिषदीय स्कूल है, जिसमें से 16292 प्राथमिक और 424 उच्च प्राथमिक स्कूल है। इसमें 369 संविलियन (एक ही प्रागंण में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक) स्कूल शामिल है। शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार इन स्कूलों में करीब 7 हजार दिव्यांग छात्र-छात्राएं पढ़ाई करती है। इन सभी के लिए शासन की तरफ से किताबों के साथ ही साथ एक एक्स्ट्रा वर्कशीट भी भेजी गई है। जिससे इन्हें पढ़ाई करने में आसानी होगी।

कक्षा एक से तीन तक के छात्र ही इससे करेंगे पढ़ाई
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शासन की तरफ से फिलहाल यह वर्कशीट केवल कक्षा एक से तीन तक के दिव्यांग छात्रों के लिए ही दी गई है। वाकी के छात्रों के बारे में इस पर विचार किया जा रहा है। शुक्रवार से इन वर्कशीटों को ब्लॉक स्तर पर पहुंचाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। सभी के सेट बनाकर तैयार किए जा रहे है। जिन्हें सभी ब्लॉकों पर भेजा जाएगा। इसके बाद यहां से सभी बीईओ अपने ब्लॉक के स्कूलों में पहुंचावा देंगे।

फिलहाल केवल गणित और भाषा की वर्कशीट
बताया जा रहा है कि फिलहाल केवल गणित और भाषा की ही वर्कशीट तैयार की गई है। बाकी के सब्जेक्ट के लिए भी वर्कशीट तैयार करने की तैयारी चल रही है। जल्द ही और भी विषयों की वर्कशीट तैयार की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें…

बरेली: सर्कुलेटिंग एरिया में खड़े होने वाले वाहनों को किया जब्त

संबंधित समाचार