मुरादाबाद: नदी किनारे ई-कचरा गलाने वाले निगम के रडार पर, होगी कार्रवाई
मुरादाबाद, अमृत विचार। बरवालान में डूब क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए चले अभियान के दौरान महानगर में ई-कचरा गलाने के लिए धधकने वाली भट्ठियों का फिर से खुलासा हुआ है। भट्ठियों के लिए बदनाम हो चुका नदी के किनारे को ई-कचरा कारोबारियों ने अपना गढ़ बना लिया है। अतिक्रमण हटवाने के लिए गुरुवार को …
मुरादाबाद, अमृत विचार। बरवालान में डूब क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए चले अभियान के दौरान महानगर में ई-कचरा गलाने के लिए धधकने वाली भट्ठियों का फिर से खुलासा हुआ है। भट्ठियों के लिए बदनाम हो चुका नदी के किनारे को ई-कचरा कारोबारियों ने अपना गढ़ बना लिया है। अतिक्रमण हटवाने के लिए गुरुवार को जब टीम पहुंची तो कारोबारी धधकती हुई भट्ठियों के साथ ही अपना सामान छोड़कर फरार हो गए थे। टीम ने अभियान के दौरान भट्ठियों को तो नष्ट कर दिया था, लेकिन अब ई-कचरा कारोबारी नगर निगम के रडार पर हैं। गोपनीय तरीके से इनका चिह्नीकरण शुरू कर दिया है। जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी।
पीतलनगरी के नाम से मशहूर मुरादाबाद जिला अब ई-कचरे के लिए बदनाम होता जा रहा है। शासन-प्रशासन की तमाम सख्ती के बाद भी जिले में खुलेआम ई कचरे का कारोबार खुलेआम हो रहा है। उत्तराखंड, दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र से ट्रकों में भरकर ई-कचरा चोरी-छुपे लाया जाता है। इसके बाद रामगंगा नदी किनारे अवैध तरीके से संचालित होने वाली भट्ठियों में ई-कचरे को गलाया जाता है।
इस गोरखधंधे में पुलिस की मिलीभगत भी कई बार सामने आ चुकी है। नागफनी, मुगलपुरा, भोजपुर और सिविल लाइंस क्षेत्र के नदी किनारे पुलिस की मिलीभगत होने के कारण बेधड़क होकर भट्ठियां जला रहे हैं। कचरे को गलाने के दौरान निकलने वाला धुआं हमारे वायु मंडल को प्रदूषित कर रहा है। इस मुद्दे पर कई बार प्रदूषण विभाग के अफसर स्थानीय अफसरों के अलावा शासन तक पत्र भेजकर भट्ठियों के संचालन पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग कर चुके हैं। कई बार धुएं के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक खतरे के निशान से भी ऊपर जा चुका है। गाहे-बगाहे शासन से सख्ती होती है तो इक्का-दुक्का पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर पुलिस-प्रशासनिक अफसर भी खामोश बैठ जाते हैं।
सुलगती मिली भट्ठियां, अब होगी रिपोर्ट
नदी किनारे सुलगने वाली भट्ठियों का खुलासा गुरुवार को एक बार फिर हुआ। दरअसल डूब क्षेत्र में हुए अवैध कब्जों को हटवाने के लिए अफसरों की टीम भारी फोर्स के साथ बलवालान क्षेत्र में नदी किनारे पहुंची। अचानक भारी फोर्स आने पर अफरा-तफरी मच गई। बताते हैं कि अवैध बने अहातों में मौजूद लोग पुलिस को देखकर खामोशी से खिसक गए।
अतिक्रमण हटवाने के दौरान जब टीम अहातों पर पहुंची तो वहां पर ई-कचरा गलाने की भट्ठियां धधक रही थीं। इसके बाद सभी को ध्वस्त कर दिया गया। अब इन कारोबारियों पर रिपोर्ट दर्ज करने की भी तैयारी कर ली गई है। इसके लिए निगम अफसरों ने जिन अवैध कब्जों पर भट्ठियां सुलग रही थी, उनका गोपनीय तरीके से चिह्नीकरण करना शुरू कर दिया है। इसके बाद उन पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
अभियान के दौरान ई-कचरा गलाने की भट्ठियां धधकती मिली थीं। अवैध निर्माण के साथ ही भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया है। ई-कचरे का कारोबार करने वालों का चिह्नीकरण किया जा रहा है। इसके बाद रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी। अनिल कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त
