बरेली: साहू समाज ने किया 120 नव निर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश राठौर साहू कल्याण समिति ने रविवार को स्टेडियम रोड स्थित एक बैंकट हाल में सम्मान एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में साहू राठौर समाज के नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, सभासद, पार्षद, राजनैतिक व वरिष्ठजनों सहित कुल 120 लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश राठौर साहू कल्याण समिति ने रविवार को स्टेडियम रोड स्थित एक बैंकट हाल में सम्मान एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में साहू राठौर समाज के नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, सभासद, पार्षद, राजनैतिक व वरिष्ठजनों सहित कुल 120 लोगों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार ने लोगों को संबोधित कर कहा कि राठौर-साहू समाज आत्मनिर्भर व सशक्त समाज के रूप में अपना स्थान बना चुका है। समाज को हर स्थिति में खुद को संगठित रखने की जरूरत है। वर्तमान सरकार समाज के साथ है। समाज के लोगों ने शुरुआत से ही भाजपा के प्रति अपनी निष्ठा का प्रदर्शन किया है।

विशिष्ट अतिथि महापौर डा. उमेश गौतम ने कहा कि हर परिस्थिति में समाज के लिए तत्पर हैं। समाज के लोगों ने पार्टी के उच्च पदों पर रह कर प्रदेश का मान बढ़ाया है और समाज की सेवा की है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे निर्वतमान जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर ने कहा कि इस समाज के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को राजनैतिक व सामाजिक रूप से आगे आना चाहिए। वर्तमान में समाज एकजुट है और सभी एक-दूसरे के साथ खड़े हैं।

इस मौके पर मुन्नालाल राठौर, लक्ष्मी नारायण राठौर, सुरेश राठौर, विजय साहू, नरेंद्र, संतोष, सूरज आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। संचालन भगवत सरन साहू ने किया।

संबंधित समाचार