हल्द्वानी: कारोबारी के घर के ताले तोड़े, जेवर-नकदी पर किया हाथ साफ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बेखौफ चोर एक के बाद एक कर ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन पुलिस लकीर पीटने से आगे नहीं बढ़ पा रही है। इस बार चोरों ने एक कारोबारी के बंद घर को खंगाला डाला। कारोबारी योगेश कुमार मिश्रा का महादेव इंक्लेव जीतपुर नेगी में मकान है। मैनेजर सर्वेश सिंह …

हल्द्वानी, अमृत विचार। बेखौफ चोर एक के बाद एक कर ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन पुलिस लकीर पीटने से आगे नहीं बढ़ पा रही है। इस बार चोरों ने एक कारोबारी के बंद घर को खंगाला डाला।

कारोबारी योगेश कुमार मिश्रा का महादेव इंक्लेव जीतपुर नेगी में मकान है। मैनेजर सर्वेश सिंह ने बताया कि योगेश 14 अगस्त को सपरिवार वाराणसी चले गए थे। इस अवधि में घर की देखभाल के लिए वह चाबी उसे सौंप गये हैं। वह 28 व 29 अगस्त को उनके घर नहीं जा पाया। 30 अगस्त की सुबह वह उनके घर पहुंचा तो गेट का ताला टूटा देख उसके पैरोंतले जमीन खिसक गई।

भीतर जाकर देखा तो कमरे के दरवाजे का कुंडा भी टूटा हुआ था और सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। चोरों ने घर के सभी कमरों के साथ ही अलमारी भी खंगाली थी। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। गृहस्वामी ने फोन पर बताया कि घर में 25 हजार रुपए की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात थे। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि चोरों का सुराग लगाया जा रहा है।

रोडवेज से परिचालक का बैग उड़ाया
हल्द्वानी। अज्ञात चोरों ने रोडवेज बस परिचालक के बैग पर हाथ साफ कर दिया। हल्द्वानी डिपो में तैनात विशिष्ट श्रेणी परिचालक विवेक कुमार ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि 30 अगस्त को बस की क‌ेबिन में रखे उसके बैग पर किसी ने हाथ साफ कर दिया। चोर स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है। बैग में टिकटों के अलावा परमिट व यात्री उपचार किट है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।

चोरों ने कार का महंगा पार्ट उड़ाया
हल्द्वानी। चोरों ने घर के बाहर खड़ी कार का कीमती पार्ट चुरा लिया। पुलिस को सौंपी तहरीर में भोटिया पड़ाव निवासी पुनीत साहनी ने कहा है कि घर के बाहर खड़ी कार संख्या यूके 04एस-1953 से बीती रात चोरों ने ईसीएम पर हाथ साफ कर दिया। एक माह पूर्व भी चोर कार के टायर ले गए थे। चौकी प्रभारी पीएस नगरकोटी ने बताया कि चोरों का सुराग लगाया जा रहा है।

कालाढूंगी चौराहे में राहगीर का पर्स उड़ाया
हल्द्वानी। कालाढूंगी चौराहे पर जेबकतरे ने मुखानी निवासी विवेक जोशी के पर्स पर हाथ साफ कर दिया। इसका आभास होने पर उसने जेबकतरे का पीछा शुरू कर दिया और शोर मचा दिया। इस बीच लोगों की मदद से उसने महिला अस्पताल के पास जेबकतरे को दबोच लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी बनभूलपुरा निवासी वसीम से सघन पूछताछ की जा रही है।

संबंधित समाचार