संभल: कोल्ड स्टोरेज में मजदूर का मिला शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी
संभल, अमृत विचार। कोल्ड स्टोरेज में काम करने वाले एक मजदूर का शव वहीं वाटर टैंक मिलने से सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान रुकुन उदीनसराय गांव निवासी 25 वर्षीय सलीम के रूप में हुई है। सलीम के भाई ने थाने में कोल्ड स्टोरेज स्वामी समेत वहां काम करने वाले तीन लोगों के खिलाफ तहरीर …
संभल, अमृत विचार। कोल्ड स्टोरेज में काम करने वाले एक मजदूर का शव वहीं वाटर टैंक मिलने से सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान रुकुन उदीनसराय गांव निवासी 25 वर्षीय सलीम के रूप में हुई है। सलीम के भाई ने थाने में कोल्ड स्टोरेज स्वामी समेत वहां काम करने वाले तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। घटना नखासा क्षेत्र की है।
यहां सलीम हसनपुर रोड स्थित ग्लोरियस कोल्ड स्टोरेज में इस्तकार का बेटा सलीम पल्लेदारी का काम करता था। कुछ दिन पहले पैसों के लेन-देन को लेकर ठेकेदार कल्लू और फारूक पुत्र साबिर निवासी रुकनुद्दीन सराय से झगड़ा हुआ था। चार दिन पहले भी झगड़ा हुआ था। तब कोल्ड स्टोर स्वामी भी ठेकेदार के पक्ष में था।
सोमवार की शाम को जब सलीम घर नहीं पहुंचा तो उसका भाई अबरार कोल्ड स्टोरेज में जानकारी लेने के लिए फोन किया तो बताया गया कि सलीम आज काम पर नहीं आया। जबकि सलीम सोमवार को काम पर गया था। मंगलवार को सलीम शव कोल्ड स्टोर से बरामद हुआ है।
मृतक के भाई अबरार ने नखासा पुलिस को ठेकेदार कल्लू और फारूक के नाम हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित परिजनों ने सड़क जाम किया है। साथ ही कोल्ड स्टोर स्वामी की भी साजिश की बात कर हत्या में आरोपी बनाया है। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
