गोरखपुर: प्रेमी को फंसाने के लिए मां ने दी बच्ची के अपहरण की गलत सूचना, जानें क्या है पूरा मामला…
गोरखपुर। रामकोला रेलवे स्टेशन से दो साल की बच्ची के अपहरण की खबर ने पूरे इलाके में खलबली मचा दी। जब पुलिस ने जांच की तब इस बात का खुलासा हुआ कि बच्ची की मां ने प्रेमी को फंसाने के लिए झूठी कंप्लेंट लिखवाई थी। जीआरपी थाना प्रभारी को बच्ची को बरामद कर महिला को …
गोरखपुर। रामकोला रेलवे स्टेशन से दो साल की बच्ची के अपहरण की खबर ने पूरे इलाके में खलबली मचा दी। जब पुलिस ने जांच की तब इस बात का खुलासा हुआ कि बच्ची की मां ने प्रेमी को फंसाने के लिए झूठी कंप्लेंट लिखवाई थी। जीआरपी थाना प्रभारी को बच्ची को बरामद कर महिला को सुपुर्द कर दिया। इस बात का खुलासा सर्विलांस व सीसी कैमरा फुटेज की मदद से हुआ। आपको बता दें, 26 अगस्त की सुबह महिला ने फोन कर बताया कि रामकोला रेलवे स्टेशन से उसकी बच्ची चोरी हो गई।
सर्विलांस की मदद से पता चला कि वह रामकोला रेलवे स्टेशन पर गई ही नहीं थी। काल डिटेल के जरिए छानबीन करने पर पता चला महिला 25 अगस्त की शाम नौतनवां में रहने वाली अपनी सहेली के घर पहुंची थी। जरूरी काम से दिल्ली जाने की जानकारी सहेली को देते हुए बच्ची को छोड़कर चली आयी।
पिपराइच क्षेत्र की रहने वाली बच्ची की मां की शादी देवरिया जिले के सलेमपुर में हुई है। पति से विवाद होने के बाद महिला घर छोड़कर रामकोला में रहने वाले अपने प्रेमी धनंजय यादव के साथ छह महिने तक रही। प्रेमी से झगड़ा होने पर वो महिला को छोड़ कर चला गया। महिला का कहना है कि उसने यह सब सिर्फ अपने प्रेमी को फंसाने के लिए किया था।
