बरेली: 12 दिन से पेयजल के लिए जूझ रहे आसरा भवनों के आवंटी
बरेली, अमृत विचार। हैदराबाद उर्फ खड़ौआ में आसरा योजना के तहत बने आवास के आवंटियों को तमाम दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। अब तक यहां सफाई के इंतजाम भी नहीं किए गए हैं। वहीं नलकूप का मोटर फुंकने से करीब 12 से पानी का संकट बना हुआ है। इस वजह से लोगों को काफी समस्या …
बरेली, अमृत विचार। हैदराबाद उर्फ खड़ौआ में आसरा योजना के तहत बने आवास के आवंटियों को तमाम दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। अब तक यहां सफाई के इंतजाम भी नहीं किए गए हैं। वहीं नलकूप का मोटर फुंकने से करीब 12 से पानी का संकट बना हुआ है। इस वजह से लोगों को काफी समस्या हो रही है। कई बार अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचकर कॉलोनी के लोगों ने ज्ञापन सौंपा। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि तीन दिन के अंदर अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो इसे लेकर विरोध किया जाएगा।
खड़ौआ में आसरा योजना के तहत गरीबों को आवास आवंटन किए गए थे। इस कॉलोनी में रहने वालों की दिक्कत यह है कि यहां सफाई कर्मचारी की तैनाती नहीं है और न ही नलकूप संचालन के लिए पंप ऑपरेटर को ही भेजा गया है। स्थानीय लोगों ने लिखित शिकायत के माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराया है कि 23 अगस्त से नलकूप की मोटर फुंकने के बाद से लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है।
कॉलोनी में बिछाई गई सीवर लाइन भी भर गई है और गंदगी बाहर निकलकर सड़क पर बह रही है। सफाई न होने से नालियां चोक पड़ी हैं। इससे बीमारियों के भी फैलने का खतरा बना हुआ है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कई बार समस्या से अवगत कराने के बावजूद उनका समाधान नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में स्थानीय निवासी प्रेमपाल, पूरनलाल, जगदीश, रामलखन, राजेश कुमार राना, संजीव कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग नगर आयुक्त को प्रार्थना पत्र भी दे चुके हैं।
