लखनऊ: जीवनदायिनी मां गोमती की हुई भव्य आरती
लखनऊ। राजधानी में कायस्थ फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से हनुमान सेतु मंदिर के सामने झूलेलाल वाटिका स्थित भगवान श्री चित्रगुप्त धाम का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर भगवान श्री चित्रगुप्त घाट पर जीवनदायिनी मां गोमती की भव्य आरती हुई। कार्यक्रम के संयोजक दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि स्थापना दिवस पर …
लखनऊ। राजधानी में कायस्थ फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से हनुमान सेतु मंदिर के सामने झूलेलाल वाटिका स्थित भगवान श्री चित्रगुप्त धाम का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर भगवान श्री चित्रगुप्त घाट पर जीवनदायिनी मां गोमती की भव्य आरती हुई।
कार्यक्रम के संयोजक दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि स्थापना दिवस पर भगवान श्री चित्रगुप्त कथा, सभी के कल्याण के लिए पूजन, हवन, संयुक्ता भाटिया,संरक्षक आलोक रंजन,स्माइल मैन सर्वेश अस्थाना,भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह, नैमिष मठ के प्रमुख स्वामी त्रिदंडी जी महाराज की गरिमामय उपस्थिति रही।
वहीं कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक एवम कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कोरोना काल मे समाज सेवा करने वाले कर्मयोद्धा डॉ जे पी श्रीवास्तव, ब्रजेश श्रीवास्तव, नृपेंद्र एडवोकेट, डॉ सरिता श्रीवास्तव, डॉ ज्योत्सना श्रीवास्तव, अनिल कुमार एडवोकेट आदि को सम्मानित किया।
