आजमगढ़: नामजद आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर, दहशत में व्यापारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आजमगढ़। कहा जाता है कि पुलिस चाहे तो अपराधियों को पाताल से ढूंढ लाए, लेकिन यहां तो नामजद तहरीर के बाद भी आरोपित पुलिस की पकड़ से अब तक दूर हैं। महराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहा बाजार निवासी कपड़ा व्यवसाई से रंगदारी मांगने के मामले में तीन सप्ताह बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। …

आजमगढ़। कहा जाता है कि पुलिस चाहे तो अपराधियों को पाताल से ढूंढ लाए, लेकिन यहां तो नामजद तहरीर के बाद भी आरोपित पुलिस की पकड़ से अब तक दूर हैं। महराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहा बाजार निवासी कपड़ा व्यवसाई से रंगदारी मांगने के मामले में तीन सप्ताह बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस की सुस्ती के कारण किसी अनहोनी की आशंका से व्यवसायी परिवार दहशत में जी रहा है।

बीते माह 18 अगस्त की शाम सरदहा बाजार निवासी कपड़ा व्यवसायी प्रदीप गुप्ता की दुकान पर पहुंचकर बाइक सवार बदमाशों ने असलहे से आतंकित कर रंगदारी मांगी तथा विरोध करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी देते हुए भागने लगे। भागते समय दूसरी दुकान पर बैठे व्यवसायी के पिता व भाई ने दौड़ाकर आरोपियों को पकड़ लिया और उनकी पहचान भी कर ली। हालांकि वे भागने में सफल हो गए। घटना के दिन ही तहरीर देने के बाद भी पुलिस मौन साधे रही। दो दिन बाद पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई तो स्थानी पुलिस सक्रिय हुई, कितु आरोपितों ने समझौते का दबाव बनाना शुरू कर दिया।

इससे दहशतजदा व्यवसायी ने कप्तान से गुहार लगाई तो उनके हस्तक्षेप पर घटना के दो सप्ताह बाद पुलिस ने नामजद दो आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा तो दर्ज कर लिया, कितु आज भी वह पुलिस की पकड़ से दूर हैं। थाना प्रभारी गजानंद चौबे ने बताया कि विवेचना चल रही है। प्रथम दृष्टया मामला प्रकाश में आया है कि आरोपितों से व्यवसायी का रास्ते का विवाद हुआ था, जिसे बढ़ा- चढ़ाकर प्रस्तुत किया जा रहा है।फिर भी आरोप के आधार पर विवेचना की जा रही है।

संबंधित समाचार