मेरठ से मुरादाबाद आकर किया करते थे चेन स्नेचिंग, दो भाई गिरफ्तार
मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला पुलिस और एसओजी ने अंतरजनपदीय चेन स्नेचिंग करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी सगे भाई हैं। वह मेरठ से यहां आकर चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपियों ने शिक्षक दिवस पर रिटायर प्रिंसिपल की पत्नी से मंगलसूत्र लूट की घटना को अंजाम …
मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला पुलिस और एसओजी ने अंतरजनपदीय चेन स्नेचिंग करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी सगे भाई हैं। वह मेरठ से यहां आकर चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपियों ने शिक्षक दिवस पर रिटायर प्रिंसिपल की पत्नी से मंगलसूत्र लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई चेन को बेचकर अर्जित की गई रकम तथा घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है।
घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर मझोला थानाक्षेत्र की मानसरोवर कालोनी में रहने वाले रिटायर प्रिंसिपल रविन्द्र सिंह सोलंकी की पत्नी सरला सोलंकी से सुबह छह बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने मंगलसूत्र लूट लिया था।
घटना के समय वह अपने घर के पास ही स्थित नंद नंदन पार्क में चल रहे योगासन कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं। मंगलसूत्र लूटने के बाद दोनों लुटेरे बाइक पर सवार होकर प्रकाश नगर चौराहे की ओर फरार हो गए थे। लूट की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पीड़िता के पति की तहरीर पर मझोला थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी।
उन्होंने बताया कि इस घटना के खुलासे के लिए मझोला पुलिस के साथ ही एसओजी को भी लगाया गया था। हाल ही में सिविल लाइंस पुलिस ने मामा-भांजे को गिरफ्तार करके चेन स्नेचिंग की घटनाओं का खुलासा किया था। पकड़े गए मामा-भांजे मेरठ के रहने वाले थे। इस दौरान मेरठ के ही भावनपुर थानाक्षेत्र के मोहल्ला जागीर अब्दुल्लापुर निवासी शुभाकर का नाम भी प्रकाश में आया था।
सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने मामा-भांजे को दिखाया तो उन्होंने चेन झपटपने वाले युवक की पहचान शुभाकर के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने शुभाकर को दबोच लिया। पूछताछ में उसने बताया कि मानसरोवर वाली घटना को उसने अपने छोटे भाई दुष्यंत के साथ मिलकर अंजाम दिया था। घटना के समय दुष्यंत बाइक स्टार्ट किए खड़ा था जबकि उसने वृद्धा के गले से मंगलसूत्र लूटा था। पूछताछ में शुभाकर ने नया मुरादाबाद स्थित फैमिली मार्ट में महिला तथा 24 अगस्त को रामगंगा विहार में पीतल कारोबारी से चेन लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
एसपी सिटी के अनुसार दोनों भाई बीए तक पढ़े हैं। शुभाकर हापुड़ में फास्ट फूड का ठेला लगाता है। दोनों ने हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर थानाक्षेत्र के मोहल्ला राजीव नगर निवासी विपिन वर्मा और मेरठ के भावनपुर थानाक्षेत्र के मोहल्ला खालसा अब्दुल्लापुर निवासी अंकुर कुमार के साथ मिलकर गाजियाबाद व मेरठ जनपदों में भी चेन स्नेचिंग की घटनाएं अंजाम दी हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक और मंगलसूत्र बेचकर अर्जित किए गए 38 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं।
