रायबरेली: चंद्रिका उद्यान से शौचालय हटाने की उठी मांग, जानें क्या है पूरा मामला…
रायबरेली। दयानन्द बछरावां पीजी कॉलेज के प्रांगड़ में अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी सार्वजनिक पुस्तकालय एवं बछरावां के गांधी स्वतंत्रता सेनानी पूर्व विधायक स्वर्गीय मुंशी चन्द्रिका प्रसाद ‘गुरू जी‘ का स्मारक चन्द्रिका उद्यान में स्थापित है। इस स्मारक की देख-रेख न होने से लोगों में गुस्सा बढ़ रहा है। वहीं स्मारक स्थल पर शौचालय बना …
रायबरेली। दयानन्द बछरावां पीजी कॉलेज के प्रांगड़ में अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी सार्वजनिक पुस्तकालय एवं बछरावां के गांधी स्वतंत्रता सेनानी पूर्व विधायक स्वर्गीय मुंशी चन्द्रिका प्रसाद ‘गुरू जी‘ का स्मारक चन्द्रिका उद्यान में स्थापित है। इस स्मारक की देख-रेख न होने से लोगों में गुस्सा बढ़ रहा है। वहीं स्मारक स्थल पर शौचालय बना दिया गया है। मामले को लेकर डीएम को शिकायती पत्र दिया गया है।
शिकायती पत्र देते हुए राहुल निर्मल बागी ने बताया कि उक्त संस्थानों से क्षेत्र की जनभावनाएं गहरे से जुड़ी हैं। जहां से शिक्षा एवं खेल का संदेश पूरे जनपद को जाता है। दोनों सार्वजनिक संस्थानों के संरक्षक एवं रख-रखाव की जिम्मेदारी डिग्री कालेज की है, लेकिन डिग्री कालेज के कार्यवाही प्रचार सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव की है। जो कि विश्वविद्यालयों में न तो प्रधानाध्यापक के रूप में और न ही प्रचार के रूप में अनुमोदित हैं एवं धन के लालच में कालेज के प्रबन्धतन्त्र को गुमराह कर पुस्तकालय एवं चन्द्रिका उद्यान के स्वरूप को बिगाड़ कर बैंक के नाम पर ‘गुरू जी‘ की समाधि के किनारे शौचालय बनवा चुके हैं। ऐसे में आस्था को ध्यान में रखते हुए गणेश शंकर विद्यार्थी सार्वजनिक पुस्तकालय एवं चन्द्रिका उद्यान के मूल स्वरूप को बनाये रखा जाए। चेतावनी दी गई है कि यदि शौचालय न हटा तो आंदोलन किया जाएगा।
