मेरठ: हैवान बेटे ने पिता को नंगा कर काट डाला, फरसे से वार कर धड़ से अलग कर दिए हाथ पैर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में जमीनी और पैसा विवाद में हैवान बन गये एक बेटे ने अपने ही पिता की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। कटे हाथ पैर और नग्न अवस्था में खून से लथपत शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया गया है। जबकि पुलिस ने हत्यारोपी बेटे …

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में जमीनी और पैसा विवाद में हैवान बन गये एक बेटे ने अपने ही पिता की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। कटे हाथ पैर और नग्न अवस्था में खून से लथपत शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया गया है। जबकि पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि दौराला थाना क्षेत्र के भराला गांव निवासी विजय पाल द्वारा अपनी जमीन बेचने और उसका पैसा खर्च करने को लेकर बेटे अभिशांत का विवाद चल रहा था। इसी से नाराज होकर अभिशांत गांव छोड़कर चला गया था। बताया गया है कि रविवार देर रात किसी समय वह मकान के ऊपरी हिस्से में पहुंचा और सोये पिता पर फारसे से वार करते हुए उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

सोमवार सुबह जब गांव में बात फैली तो बेटे ने अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या को अंजाम देने की बात कहकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। मगर सख्ती के बाद उसने पिता की हत्या करना कुबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर एक खेत से वह फारसा भी बरामद कर लिया गया जिससे उसने हत्या की।

संबंधित समाचार