बरेली: नाइजीरियन ठगों के संपर्क में है धनतिया के कई लोग
बरेली, अमृत विचार। नाइजीरियन ठगों के संपर्क में आकर धंतिया गांव के सैकड़ों लोग करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर चुके हैं। इस गांव के 50 प्रतिशत युवा नाइजीरियन साइबर ठगों के संपर्क में हैं। ये लोग बैंक में फर्जी खाते खुलवाकर नाजीरियन ठगों के लिए उनमें पैसा डलवाते हैं और फिर उसे निकालकर उन्हें पहुंचाते …
बरेली, अमृत विचार। नाइजीरियन ठगों के संपर्क में आकर धंतिया गांव के सैकड़ों लोग करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर चुके हैं। इस गांव के 50 प्रतिशत युवा नाइजीरियन साइबर ठगों के संपर्क में हैं। ये लोग बैंक में फर्जी खाते खुलवाकर नाजीरियन ठगों के लिए उनमें पैसा डलवाते हैं और फिर उसे निकालकर उन्हें पहुंचाते हैं। ऐसे लोगों ने गांव में हवेली नुमा मकान बना लिए हैं और लग्जरी कारों से घूमते हैं। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि नाइजीरियन ठगों के लिए फर्जी अकाउंट खुलवाने वालों की पहचान के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही इस मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।
फतेहगंज पश्चिमी के धंतिया गांव की आबादी लगभग 5 हजार है। कुल आबादी के 50 प्रतिशत लोग फर्जी खाते खुलवाकर नाइजीरियन ठगों के लिए वसूली का काम करते हैं। गांव के सूत्रों के मुताबिक कुछ ही समय में ठगी से जुड़े लोगों ने गांव में विशाल मकान बना लिए हैं। इन लोगों की आंखें सुबह जब तक खुलती हैं, तब तक इनके अकाउंट में 50 हजार से अधिक रकम आ चुकी होती है। इसके बाद नाइजीरिया के साइबर ठगों की व्हाट्सएप कॉल पर इनकी सुबह होती है और ये लोग रकम को निकालने निकल जाते हैं। इन लोगों ने गांव के लोगों की आईडी पर सैकड़ों बैंक एकाउंट खुलवा लिए हैं। बचत खाता खुलवाने पर ये तीन हजार रुपये देते हैं। वही करंट अकांउट खुलवाने पर यह 20 से 30 हजार रुपये की रकम गांव के लोगों के देते हैं।
गांव के साइबर ठग 20 लाख रुपये से महंगी कारों को चला रहे हैं। पुलिस ने कुछ दिन पहले ही नाइजीरियन ठग के लिए एकाउंट खुलवाकर ठगी के आरोपी साजिद पुत्र शाकिर खान को 15 एटीएम के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस गांव के ठगी करने वाले लोगों पर नजर बनाए हुए। साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कौन लोग नाजीरियन के करीबी है। जल्द ही गांव के रहने वाले और लोगों की गिरफ्तारी की जा सकती है।
