अमेठी: सड़कों पर बह रहा नालियों का गंदा पानी, प्रशासन मौन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमेठी । नगर पालिका परिषद जायस प्रशासन की लापरवाही के कारण बरसात का पानी सड़कों पर बह रहा है। मामूली बरसात ने ही नगर पालिका प्रशासन  की  पोल खोल कर रख दी है । नगर पालिका जायस कार्यालय से लगभग सौ मीटर दूरी पर जायस जगदीशपुर मार्ग तिराहे का नाला जाम होने के कारण बारिश …

अमेठी । नगर पालिका परिषद जायस प्रशासन की लापरवाही के कारण बरसात का पानी सड़कों पर बह रहा है। मामूली बरसात ने ही नगर पालिका प्रशासन  की  पोल खोल कर रख दी है । नगर पालिका जायस कार्यालय से लगभग सौ मीटर दूरी पर जायस जगदीशपुर मार्ग तिराहे का नाला जाम होने के कारण बारिश होते ही सड़को पर पानी बहना शुरू हो गया। नाले का गन्दा पानी आस-पास की दुकानों में भी घुस गया जिसको लेकर दुकानदारों में रोष है।

पालिका परिषद में भारी भरकम सफाई कार्मियों की फौज होने के बाद भी नाले की सफाई नहीं हो पाई जिसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी भर गया है, जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काठिनाईयों का सामना करना पड़ा। पैदल चलने वालों को जहां पानी में चलना पड़ा वहीं आने जाने वाले राहगीरों को पानी के अन्दर गुजरने वाले वाहनों के छीटों का भी सामना करना पड़ा।

पालिका पारिषद की लापरवाही को आम जनमानस को भुगतना पड़ रहा है। यहां सड़क नजारा देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि यहां सड़क मानो गायब है और सड़क पर पानी के चलते तालाब बन गई है। फिर भी नगर पालिका जायस का प्रशासन कुंभकरणी नींद में सो रहा है।

संबंधित समाचार