हल्द्वानी: लिकेज पाइप की मरम्मत, चार घंटे तक पेयजलापूर्ति ठप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। जल संस्थान की ओर से बुधवार को देर शाम शीशमहल से तिकोनिया तक लिकेज पाइन लाइन की मरम्मत का काम किया गया। इस दौरान शाम पांच बजे से नौ बजे तक पेजलापूर्ति बाधित रही। पानी की सप्लाई नहीं होने से नैनीताल रोड के साथ बरेली रोड, तिकोनिया, शीशमहल आदि इलाकें प्रभावित रहे। …

हल्द्वानी, अमृत विचार। जल संस्थान की ओर से बुधवार को देर शाम शीशमहल से तिकोनिया तक लिकेज पाइन लाइन की मरम्मत का काम किया गया। इस दौरान शाम पांच बजे से नौ बजे तक पेजलापूर्ति बाधित रही। पानी की सप्लाई नहीं होने से नैनीताल रोड के साथ बरेली रोड, तिकोनिया, शीशमहल आदि इलाकें प्रभावित रहे।

सहायक अभियंता नीरज तीवारी ने बताया कि लगातार लोगों की ओर से पेयजल समस्या की शिकायतें आ रही थी। वहीं लोगों ने शिकायत की थी की शहर के कई इलाकों में पानी लीक हो रहा है, जिसकी वजह से पानी की बराबर सप्लाई नहीं हो पाती है। इसको लेकर बुधवार को जल संस्थान के कर्मचारियों ने शीशमहल से तिकोनिया तक लिकेज पाइल लाइनों की मरम्मत का काम किया।

संबंधित समाचार