लखनऊ: श्री गणेश प्राकट्य कमेटी की ओर से भगवान गणेश को चढ़ाया गया छप्पन भोग
लखनऊ। राजधानी के महानगर में चल रहे श्री गणेश प्राकट्य कमेटी की ओर से श्री श्याम सत्संग भवन गणेशोत्सव के छठे दिन बुधवार को ‘मनौतियों के राजा’ के दरबार में भगवान गणेश को छप्पन भोग चढ़ाया गया। जिसमें छप्पन भोग आकर्षण का केन्द्र रहा। इसमें कमेटी के सदस्यों ने अपने परिवार के साथ भगवान गणेश …
लखनऊ। राजधानी के महानगर में चल रहे श्री गणेश प्राकट्य कमेटी की ओर से श्री श्याम सत्संग भवन गणेशोत्सव के छठे दिन बुधवार को ‘मनौतियों के राजा’ के दरबार में भगवान गणेश को छप्पन भोग चढ़ाया गया। जिसमें छप्पन भोग आकर्षण का केन्द्र रहा। इसमें कमेटी के सदस्यों ने अपने परिवार के साथ भगवान गणेश को छप्पन भोग लगाया गया।
वहीं, छप्पन भोग उत्सव में महिलाएं, पुरुष, बच्चें सभी हाथों में छप्पन भोग की थाल लिए नाचते, गाते, झूमते बप्पा के दरबार पहुंचे। यहां मनौतियों के राजा के दरबार में जब भक्त पहुंचे तो कोलकाता के भजन गायक संजय शर्मा ने एक खूबसूरत भजन ‘राज गजानन आओ जी छप्पन भोग का थाल सजाया, आकर भोग लगाओं’ सुनाया तो छप्पन भोग की थाल लिए सभी भक्त झूमझूमकर नाचने लगे और संजय शर्मा के साथ भजन को गाने लगे।

उसके बाद संजय ने जब दूसरा भजन ‘बप्पा खा ले जरा छप्पन भोग धरा, तेरा मैं मानूंगा एहसान बड़ा’ सुनाया तो कमेटी के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, महामंत्री सतीश अग्रवाल, संरक्षक भारत भूषण गुप्ता, अंजू गुप्ता, संध्या बंसल, अंशु गोयल, रुकमणी अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, विम्मी बंसल, आयुषी अग्रवाल आदि लोग बप्पा की भक्ति में झूमने लगे। उसके बाद संजय ने बप्पा पर एक भजन ”देवा हो देवा गणपति देवा, तुम से बढकर कौन.., सुनाया।
कमेटी के संरक्षक भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि कल 16 सितंबर को सिंदूरा अभिषेक की पूजा होगी। उन्होंने बताया कि कल 9 से 12 बजे तक ‘मनौतियों के राजा’ के दर्शन होंगे। शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। साथ ही कोविड को ध्यान में रखते हुए शासन की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। इसके अलावा 18 सितंबर तक चलने वाले उत्सव में ‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी’ का पालन किया जा रहा है।
