बरेली: सिवान से हरिद्वार जा रहे सेवानिवृत्त फौजी की ट्रेन में मौत
बरेली, अमृत विचार। शहीद एक्सप्रेस (04673 ) में शुक्रवार को सेवानिवृत्त फौजी की अचानक तबियत बिगड़ गई। सूचना मिलने पर बरेली जंक्शन पर ट्रेन रुकी तो डाक्टर ने चेकअप किया गया। जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि करीब 70 वर्षीय चंद्रमा सिंह पुत्र राज नारायण मूल रूप से …
बरेली, अमृत विचार। शहीद एक्सप्रेस (04673 ) में शुक्रवार को सेवानिवृत्त फौजी की अचानक तबियत बिगड़ गई। सूचना मिलने पर बरेली जंक्शन पर ट्रेन रुकी तो डाक्टर ने चेकअप किया गया। जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि करीब 70 वर्षीय चंद्रमा सिंह पुत्र राज नारायण मूल रूप से परतापुर थाना हुसैनगंज जिला सिवान, बिहार के रहने वाले थे। फिलहाल हरिद्वार में रहते थे। हरिद्वार आने के लिए अपनी पत्नी शैल देवी और पोती मुस्कान के साथ सिवान से लक्सर जा रहे थे लेकिन ट्रेन में ही अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई।
परिवार वालों का कहना है कि वह लंबे समय से बीमार थे जिसके चलते उनकी मौत हुई है। थाना जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया। पूर्व फौजी के बेटे को घटना के बारे में सूचना दी गई है।
