बाराबंकी: आचार्य श्री चंद्र देव इंटर कॉलेज की छात्रा कुमकुम वर्मा ने सिविल डिप्लोमा में रचा इतिहास
बाराबंकी। जिले के तहसील फतेहपुर क्षेत्र में स्थित आचार्य श्री चंद्र देव इंटर कॉलेज की छात्रा कुमकुम वर्मा ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जिसमें कुमकुम ने जनपद बाराबंकी की गौरव गाथा में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। छात्रा ने गोयल इंस्टीट्यूट पॉलिटेक्निक लखनऊ से सिविल डिप्लोमा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। इस …
बाराबंकी। जिले के तहसील फतेहपुर क्षेत्र में स्थित आचार्य श्री चंद्र देव इंटर कॉलेज की छात्रा कुमकुम वर्मा ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जिसमें कुमकुम ने जनपद बाराबंकी की गौरव गाथा में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। छात्रा ने गोयल इंस्टीट्यूट पॉलिटेक्निक लखनऊ से सिविल डिप्लोमा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि से ग्रामीण व परिजनों में काफी खुशी देखने को मिली।
बता दें कि तहसील फतेहपुर क्षेत्र के गांव छंदवल में रहने वाले किसान देशराज वर्मा की बेटी कुमकुम वर्मा ने सिविल इंजीनियर में झंडा फहराते हुए उत्तर प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है। इस सफलता से उसने संपूर्ण जनपद को गौरवान्वित किया है। तहसील फतेहपुर क्षेत्र की रहने वाली कुमकुम वर्मा को सर्वाधिक 88.73% अंक प्राप्त हुए हैं।
कुमकुम ने पढ़ाई की शुरुआत नगर फतेहपुर स्थित आचार्य श्री चंद्र देव इंटर कालेज से की थी। जहां पर मौजूद प्रिंसिपल रामचंद्र वर्मा ने कुमकुम के पठन-पाठन में काफी रुचि को देखते हुए समय-समय पर प्रोत्साहित करते रहे। मुश्किलों से जूझकर सफलता की खुशी शनिवार को कुमकुम के चेहरे पर साफ झलक रही थी। पिता का सपना था कि बेटी आगे चलकर बुलंदियों को छूते हुए अपने परिवार का नाम रोशन करें। कुमकुम के परिवार में पिता देशराज खेती किसानी का कार्य करते हुए परिवार का भरण पोषण करते हैं। तो वहीं कुमकुम की मां एक सफल गृहणी हैं।

बेटी की सफलता से पूरा परिवार बहुत खुश है। बातचीत में कुमकुम वर्मा ने बताया कि उसका सपना आगे चलकर IAS बनकर लोगों की सेवा करना है। इसके लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। छात्रा की इस उपलब्धि को देखते हुए क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह है। बधाई देने पहुंचे क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग ने कुमकुम वर्मा को अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से बधाई देने पहुंचे आचार्य श्री चंद्र देव इंटर कॉलेज के अध्यक्ष हेमंत दास, प्रधानाचार्य रामचंद्र वर्मा, अध्यापकों में अभिलाष सिंह, सुधीर वर्मा सहित क्षेत्र के अनेक बुद्धिजीवी वर्ग ने छात्रा कुमकुम वर्मा को मंगल आशीष प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
