फर्जी RT-PCR रिपोर्ट लेकर कैदियों से जेल में मिलने पहुंची चार महिलाएं, मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। जिला जेल में बंद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्य बंदी अंसदबदरुद्दीन और फिरोज से रविवार को कोरोना की फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर मिलने गई चार महिलाओं को जेल प्रशासन ने पकड़ लिया है। जेलर अजय राय ने तीनों महिलाओं को गोसाईंगंज पुलिस के सुपुर्द कर कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। पुलिस …

लखनऊ। जिला जेल में बंद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्य बंदी अंसदबदरुद्दीन और फिरोज से रविवार को कोरोना की फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर मिलने गई चार महिलाओं को जेल प्रशासन ने पकड़ लिया है। जेलर अजय राय ने तीनों महिलाओं को गोसाईंगंज पुलिस के सुपुर्द कर कार्रवाई के लिए तहरीर दी है।

पुलिस महिलाओं की आईडी और कोरोना रिपोर्ट लेकर पूछताछ कर रही है। एटीएस ने कश्मीर निवासी दोनों बन्दियों को फरवरी में राजधानी से विस्फोटक सामाग्री के साथ गिरफ्तार किया था। देशद्रोह और विस्फोटक अधिनियम के आरोप में जेल भेजा गया था।

पुलिस कमिश्नर ने 23 सितम्बर को दोनों बन्दियों को कोर्ट में भौतिक रूप से पेश कराए जाने पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था प्रभावित होने के साथ अप्रिय घटना की आशंका जतायी थी। इसके चलते दोनों बन्दी कोर्ट नहीं जा रहे थे। रविवार सुबह चार महिलाएं इनसे मिलने जेल पहुंचीं। जेलकर्मियों को कोरोना रिपोर्ट संदिग्ध लगने पर जेल वरिष्ठ अधीक्षक आशीष तिवारी को इसकी जानकारी दी।

संबंधित समाचार