बरेली: टीकाकरण के महाअभियान में 67 फीसदी लोगों ने लिया हिस्सा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कोरोना माहमारी से निजात पाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण करने के लक्ष्य के सापेक्ष सोमवार को 67.87 प्रतिशत लोगों ने कोरोना रोधी टीके की खुराक लेकर स्वयं को प्रतिरक्षित किया। जनवरी माह से शुरू हुए कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान में जिले को अब तक का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना माहमारी से निजात पाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण करने के लक्ष्य के सापेक्ष सोमवार को 67.87 प्रतिशत लोगों ने कोरोना रोधी टीके की खुराक लेकर स्वयं को प्रतिरक्षित किया।

जनवरी माह से शुरू हुए कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान में जिले को अब तक का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान सोमवार को आयोजित किया गया है। इसके तहत डेढ़ लाख लोगों को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य दिया गया था। जिसके सापेक्ष जिले के 1,01,810 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। इसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए 50,000 का लक्ष्य दिया गया, जिसमें 38,862 लोगों ने टीकाकरण कराया। इसमें 35,760 ने कोविशिल्ड व 3,102 ने कोवैक्सीन की डोज लगवाई। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार कोविशिल्ड की 47,277 को टीके की पहली डोज, 15,671 दूसरी डोज, कोवैक्सीन की 27,169 ने पहली टीका व 11,693 को दूसरी डोज लगी।

सपरिवार टीका लगवाने पहुंचे लोग
टीकाकरण केंद्रों पर लोगों में टीका लगवाने को लेकर अलग ही उत्साह नजर आया। युवा, बुजुर्ग महिलाएं रोजमर्रा के सभी कामकाज को छोड़कर सपरिवार टीका लगवाने पहुंचे थे। कोई अपनी मां के साथ तो कोई अपने भाई-बहन तो कोई अपनी जीवन संगिनी के साथ बूथों पर टीका रूपी कोरोना का कवच पाने के लिए पहुंचा था। केंद्रों पर भी टीकाकरण में लगे स्वास्थ्य कर्मी पूरे जोश के साथ टीकाकरण में जुटे नजर आए।

पोस्टर लगाकर किया जागरूक
शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए केंद्रों पर सोमवार को मेगा टीकाकरण के तहत टीकाकरण किया जा रहा है। इसमें से शहर के कुछ केंद्रों पर टीकाकरण को लेकर रंग-बिरंगी रंगोली सजाकर लोगों का स्वागत किया गया। साथ ही जागरूकता के लिए पोस्टर आदि लगाकर लोगों को बचाव के प्रति जागरूक किया गया।

वर्जन
जिले में शासन के निर्देश पर अधिक से अधिक वैक्सीनेशन के लिए मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया। जिसके तहत 1,01,810 लोगों ने टीकाकरण कराया। जागरुकता के चलते आमजन वैक्सीनेशन कराने अधिक संख्या में पहुंच रहे है।
— डा. आरएन सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

संबंधित समाचार