बरेली: डीएम से मिले पूर्व मंत्री, जर्जर सड़क ठीक कराने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। महीनों बाद भी ग्राम पंचायत चेत गौटिया को जाने वाली जर्जर सड़क का निर्माण नहीं होने और जाम की समस्या से खफा समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने जिलाधिकारी नितीश कुमार से मुलाकात कर तत्काल समस्या का समाधान कराने की मांग की। पूर्व मंत्री …

बरेली, अमृत विचार। महीनों बाद भी ग्राम पंचायत चेत गौटिया को जाने वाली जर्जर सड़क का निर्माण नहीं होने और जाम की समस्या से खफा समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने जिलाधिकारी नितीश कुमार से मुलाकात कर तत्काल समस्या का समाधान कराने की मांग की।

पूर्व मंत्री ने कहा फरवरी महीने में लालफाटक रोड के सामानान्तर चनेहटी रोड होते हुए सदर बाजार वाया चेत गौटिया ग्राम पंचायत की रोड लोक निर्माण ने पास की थी। इसकी आधी रोड छावनी परिषद के अधीन थी, लेकिन इस बनाने से इंकार कर दिया।

पीडब्ल्यूडी की तरफ से अपने हिस्सी की 80 फीसदी रोड का निर्माण पूरा करा दिया गया लेकिन रूट डायवर्जन की वजह से चेत गौटिया गांव जाने वाली पर रोड पर जाम की समस्या पिछले दो दिनों से नासूर बन गई है। अगर समस्या का समाधान शीघ्र नहीं होता तो सपाई इसको लेकर आंदोलन छेड़ने को विवश होंगे। ज्ञापन देने वालों में योगेश यादव, प्रदीप मौर्य, संजीव यादव, बीडी वर्मा, गोविंद सैनी, प्रमोद यादव आदि शामिल हैं।

संबंधित समाचार