हरदोई: आयोग की सदस्य ने महिलाओं की समस्याओं के निस्तारण पर दिया जोर, जानें पूरा मामला…
हरदोई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव में महिलाओं के अधिकार, महिला सशक्तिकरण, महिलाओं के संबंध में सरकार की कल्याणकारी योजनाएं व उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना विषयक जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई के सम्बन्ध में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन पीडब्लूडी निरीक्षण भवन हरदोई में किया गया। जिला …
हरदोई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव में महिलाओं के अधिकार, महिला सशक्तिकरण, महिलाओं के संबंध में सरकार की कल्याणकारी योजनाएं व उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना विषयक जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई के सम्बन्ध में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन पीडब्लूडी निरीक्षण भवन हरदोई में किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अलका पाण्डेय द्वारा बताया गया कि महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने के लिए महिला आयोग के साथ सामंजस्य स्थापित करके इस शिविर का आयोजन किया गया।
उन्होंने महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जैसे सुमंगला योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, विधवा पेंशन योजना और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिलाओं को दी जा रहीं निः शुल्क विधिक सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए महिला जनसुनवाई में आईं हुआं महिलाओं की समस्याएं भी सुनी।
