जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्य को गंभीरता से लेने की दी हिदायत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 को देखते हुए जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरू ने उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज संस्थान के सभागार में कुमाऊँ मण्डल के रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने सभी आरओ, एआरओ को कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को …

रुद्रपुर, अमृत विचार। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 को देखते हुए जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरू ने उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज संस्थान के सभागार में कुमाऊँ मण्डल के रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने सभी आरओ, एआरओ को कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को गंभीरता से लेने की जरूरत है। क्योकि निर्वाचन कार्य एक महत्वपूर्ण कार्य है।

उन्होनें कहा कि निर्वाचन के दौरान सभी अधिकारी तटस्थ रहें व निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराया जाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जो बात सिखाई गयी है उसके अनुसार कार्य करें। इस दौरान उन्होने प्रशिक्षण कार्यक्रम में आये अधिकारियों से अपने अनुभवों को साझा किया, उन्होने निर्वाचन कार्यालय द्वारा दिये गये प्रशिक्षण का अवलोकन भी किया।

इस अवसर पर यूआईआरडी के निदेशक पालीवाल, अपर जिलाधिकारी डाॅ ललित नारायण मिश्र, एसडीएम प्रत्यूष सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीबी बुधलाकोटी, प्रतिभा पारिक, एमए सैयद सहित कुमांऊ मण्डल के आरओ, एआरओ उपस्थित थे।

संबंधित समाचार