बरेली: बुजुर्ग महिला की मौत के बाद फर्जी कागजात बनाकर किया बैनामा
बरेली, अमृत विचार। बुजुर्ग महिला की मौत के बाद कुछ लोगों ने फर्जी कागजात तैयार कर उनकी जमीन अपने नाम करा ली। महिला के बेटे को जब इसका पता चला तो उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मामले की शिकायत की। कोई कार्रवाई न होने पर न्यायालय में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रेमनगर …
बरेली, अमृत विचार। बुजुर्ग महिला की मौत के बाद कुछ लोगों ने फर्जी कागजात तैयार कर उनकी जमीन अपने नाम करा ली। महिला के बेटे को जब इसका पता चला तो उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मामले की शिकायत की। कोई कार्रवाई न होने पर न्यायालय में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि वह मूल रूप से आंवला तहसील के महोलिया गांव के निवासी हैं। बताया कि वह प्रेमनगर स्थित एक मंदिर के पुजारी हैं। उनकी मां सत्यवती की 20 अप्रैल को मौत हो गई थी। वहीं गांव में मां की करीब 3 बीघा जमीन से फसल आदि का जो भी हिस्सा मिलता था उससे गल्ले का काम चल जाया करता था।
आरोप है कि मां की मौत के बाद उन्हें एक दिन पता चला कि फतेहगंज पश्चिमी के रहने वाले कुछ लोगों ने फर्जी कागजात तैयार कर व मां की जगह किसी दूसरी महिला को खड़ा कर धोखाधड़ी से वह जमीन अपने नाम करा ली। जब उन्होंने उन लोगों से बात की तो जमीन के बदले में सत्यवती के खाते में करीब 3 लाख की रकम ट्रांसफर करने की बात कही लेकिन रकम नहीं दी।
