थम गईं सोशल मीडिया की सांसें… फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप का सर्वर डाउन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आज के दौर में सोशल मीडिया का महत्व किसी से छिपा नहीं है। ताजा जानकारी के मुताबिक, तीन प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप अचानक चलते-चलते बंद हो गए हैं। जिसकी वजह सर्वर डाउन होना मानी जा रही है। इन तीनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक्टिव लोग अचानक हैरत में आ गए जब …

आज के दौर में सोशल मीडिया का महत्व किसी से छिपा नहीं है। ताजा जानकारी के मुताबिक, तीन प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप अचानक चलते-चलते बंद हो गए हैं। जिसकी वजह सर्वर डाउन होना मानी जा रही है। इन तीनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक्टिव लोग अचानक हैरत में आ गए जब उनके मोबाइल पर फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप ने काम करना बंद कर दिया।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, ये ना सिर्फ भारत में हुआ है बल्कि फिलहाल दुनिया भर में कहीं भी ये सर्विस नहीं चल रही है। अचानक ऐसा होने के पुख्ता कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

इस मामले में फेसबुक, वॉट्सएप और इंस्टाग्राम का ऑफिशियल स्टेमेंट आ गया है। वॉट्सअप ने कहा कि हमें पता है कि इस समय कुछ लोगों को वॉट्सएप में समस्या आ रही है।

फेसबुक की सेवा बाधित होने पर फेसबुक ने ट्वीट कर बताया कि हम जानते हैं कि कुछ लोगों को हमारे ऐप्स और उत्पादों तक पहुंचने में समस्या आ रही है। हम चीज़ों को ज़ल्द से ज़ल्द सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं, और किसी भी असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं।

संबंधित समाचार