बरेली में मिले कैंसर के नौ मरीज
बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में जांच के दौरान कैंसर के 9 मरीज मिले हैं। पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कैंसर के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सभी की जिला अस्पताल में प्रारंभिक जांच कराई गई। जिसके बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर करने की प्रक्रिया शुरू हो …
बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में जांच के दौरान कैंसर के 9 मरीज मिले हैं। पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कैंसर के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सभी की जिला अस्पताल में प्रारंभिक जांच कराई गई। जिसके बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मेले के केंद्रों को भी अलर्ट किया गया है कि मेले में आने वाले मरीजों की गंभीरता से जांच कराई जाए।
ग्रामीण क्षेत्र तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने और वायरल बुखार, डेंगू, मलेरिया जैसी सामान्य बीमारियों की जांच के लिए मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला की शुरुआत की थी। हालांकि, कोरोना की दूसरी लहर में मेला स्थगित रहा लेकिन अब दोबारा से हर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने बीते तीन अक्टूबर को जिले में 71 केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जिसमें 1720 पुरुषों व 1878 महिलाओं की जांच की गई।
इस दौरान कैंसर बीमारी के 9 लोगों में लक्षण मिले थे। सभी मरीजों को कई दिनों से परेशानी थी, लेकिन कैंसर के लक्षण होने की आशंका नहीं थी। सीएमओ डा. बलवीर सिंह ने बताया कि आरोग्य मेले में छह मरीज अगरास में मिले है। वहीं, मीरगंज ब्लॉक में तीन मरीज मिले हैं। सभी मरीजों को मेले से ही हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी की जा रही है।
