रामपुर : देश के 28 राज्यों के फनकारों का देखने को मिलेगा हुनर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर, अमृत विचार। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हुनर हाट का आयोजन देश के दस्तकारों, कारीगरों और हुनर के उस्तादों को मौका और मार्केट मुहैया कराने का प्रभावी प्लेटफार्म है। इसमें करीब 28 राज्यों के कारीगर मौजूद रहेंग। कहा कि सभी प्रांतों और राज्यों के जो पकवान होते हैं काश्मीर से लेकर …

रामपुर, अमृत विचार। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हुनर हाट का आयोजन देश के दस्तकारों, कारीगरों और हुनर के उस्तादों को मौका और मार्केट मुहैया कराने का प्रभावी प्लेटफार्म है। इसमें करीब 28 राज्यों के कारीगर मौजूद रहेंग। कहा कि सभी प्रांतों और राज्यों के जो पकवान होते हैं काश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और कटक से लेकर कोलकाता तक के कारीगरों के हाथों के बने व्यंजन मौजूद रहेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान शिलिंग गिरने से केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बाल-बाल बच गए। इससे पहले मुख्तार अब्बास नकवी ने हुनर हाट में घूमकर जायजा लिया।

नुमाइश ग्राउंड में लग रहे हुनर हाट में गुरुवार को हुई पत्रकार वार्ता में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हुनर हाट में रामपुर, लखनऊ, दिल्ली और आगरा के व्यंजन भी मिलेगा। हुनर हाट के माध्यम से हुनरमंदों को देश अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। कहा कि देश की शानदार और जानदार विरासत है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनको सबके सामने ला रहे हैं। हमारा जो प्राचीन विरासत है उसको भी देखने का मौका मिलेगा। मेरा गांव मेरा देश को देखकर अच्छा अनुभव होगा।

रामपुर के बच्चे और बच्चियों ने अलग-अलग तरह की पेंटिंग से कलाकृतियों के माध्यम से हुनर हाट में चार चांद लगाया है हुनर हाट के माध्यम से उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। हुनर हाट का आयोजन 16 से 25 अक्तूबर तक होगा। इस अवसर पर जल शक्ति राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्याली राम लोधी, मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज, सिटी मजिस्ट्रेट हेम सिंह, पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद गंगवार, मोहन लोधी आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार