बरेली: नरेंद्र कश्यप ने महंगाई पर अपनी सरकार को ही घेरा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप गुरुवार को महंगाई के मुद्दे पर अपनी सरकार को ही कठघरे में खड़ा करते नजर आए। पेट्रोल-डीजल समेत अन्य चीजों के दाम बढ़ने के सवाल पर बोले-दो साल से महंगाई बढ़ी है। दोपहर बाद सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता करते हुए नरेंद्र कश्यप ने लखीमपुर …

बरेली, अमृत विचार। भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप गुरुवार को महंगाई के मुद्दे पर अपनी सरकार को ही कठघरे में खड़ा करते नजर आए। पेट्रोल-डीजल समेत अन्य चीजों के दाम बढ़ने के सवाल पर बोले-दो साल से महंगाई बढ़ी है। दोपहर बाद सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता करते हुए नरेंद्र कश्यप ने लखीमपुर खीरी कांड को दुखद बताते हुए कहा कि हिंसा नहीं होनी चाहिए थी। आठ जानें चली गयीं। सरकार का बचाव करते हुए बोले- मोदी और योगी सरकार किसानों की हितैषी है। किसानों के हित को लेकर प्रतिबद्ध भी है। विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा-इनके पास कोई काम नहीं है। इसलिए हल्ला मचा रहे हैं।

वरुण गांधी के ट्वीट पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है। नरेंद्र कश्यप ने कहा कि ओबीसी मोर्चा प्रदेश स्तर पर सम्मेलन करने जा रहा है। 17 अक्टूबर को लखनऊ में इसकी शुरूआत होगी। सभी जिलों में सम्मेलन कराकर पिछड़े लोगों को एकजुट किया जाएगा।

इस बार पार्टी ने चार करोड़ से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जातिगत सम्मेलन भी करेगी। इसमें लोधी समाज का 26 अक्टूबर, पाल बघेल समाज का 27 अक्टूबर, हलवाई, भुर्जी, स्वर्णकार समाज का 28 अक्टूबर, सैनी कुशवाहा, शाक्य, मौर्य समाज का 29, प्रजापति/कुम्हार समाज का 17 अक्टूबर का सम्मेलन होगा।

निषाद, कश्यप, केवट और चौरसिया समाज का सम्मेलन 30 अक्टूबर, राठौर समाज का 31 अक्टूबर को सम्मेलन किया जाएगा। इस मौके पर पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष हरीश शाक्य, वीरेंद्र यादव, महानगर अध्यक्ष केएम अरोड़ा, राज किशोर कश्यप, शैलेंद्र विक्रम, ओमवीर सिंह, नरेश कश्यप आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार