शाहजहांपुर: रामलीला में हुई डांस पार्टी का अश्लील वीडियो वायरल, पुलिस को नहीं पता

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। मीरानपुर कटरा कस्बे में हो रही रामलीला के सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर रामलीला के मेले में बार बालाओं के द्वारा जमकर अश्लीलता परोसी गई। जिसका वीडियो वायरल हो गया। पुलिस के मुताबिक सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे थे। जबकि पुलिस ही अपने संरक्षण में बार बालाओं का डांस करा रही थी। जिसमें …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। मीरानपुर कटरा कस्बे में हो रही रामलीला के सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर रामलीला के मेले में बार बालाओं के द्वारा जमकर अश्लीलता परोसी गई। जिसका वीडियो वायरल हो गया। पुलिस के मुताबिक सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे थे। जबकि पुलिस ही अपने संरक्षण में बार बालाओं का डांस करा रही थी। जिसमें लोग जमकर लुप्त उठाते हुए नोट लुटा रहे हैं। डांस पार्टियों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। पुलिस के मुताबिक प्रशासनिक अधिकारियों की डांस पार्टी की परमीशन देते हैं।

थाने चंद कदम की दूरी पर रामलीला मैदान में पुलिस की मौजूदगी में रामालीला मेले में डांस पार्टियों का आयोजन किया गया। मेल में एक नहीं सात पार्टियां लगाई गई। जिसमें अश्लील फिल्मी गानों पर जमकर अश्लीलता परोसी गई। जबकि पुलिस की माने तो मेले में सांस्कृति कार्यक्रम चल रहे थे। जिसकी परमीशन एसडीएम स्तर पर दी गई। अश्लील गानों पर नोट लुटाते हुए वीडियो वायरल होने से पुलिस की काफी फजीहत हो रही है।

कुछ ऐसे परोसी जा रही अश्लीलता
दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर हर साल की तरह इस बार भी कुछ दिन पूर्व से मेला चल रहा है रामलीला मेला पूरे जिले के साथ अन्य जिलों में मशहूर है और यहां काफी दूर से लोग रंगमंच के कार्यक्रम देखने आते हैं लेकिन रंगमंच के नाम पर यहां जमकर अश्लीलता का जो नाच होता है उस पर लोग नोटों की बौछार करते और अपने हाथों से बार बालाओं को नोट थमाते हैं।

इस दौरान लोग वीडियो बनाकर जमकर वायरल करते हैं मेले मे फिल्मी धुनों पर ऐसा लगता है जैसे अश्लीलता परोसी जा रही हो यह सब कुछ किसी के संरक्षण में नहीं बल्कि हर साल की तरह कटरा थाना पुलिस के संरक्षण में बदस्तूर चलती आ रही है। कार्यक्रम के दौरान बार बालाओं पर खूब नोट लुटाए जाते हैं। नाबालिग बच्चे भी बार बालाओं के डांस का लुफ्त उठाते हैं।

रामलीला मेले में लगी है सात डांस पार्टियां
रामलीला मेले में आस्था को जमकर चोट पहुंचाई गई। इस बार यहां मेले में 7 डांस पार्टियां लगाई गईं। जो कि जनपद सहित अन्य जनपदों से भी बुलाई गईं थीं। जिनमें बार बालाओं के द्वारा फिल्मी अंदाज पर डांस दिखाकर लोगों की जेब जमकर डाका डाला गया।

मौका लगने पर देखने पहुंचते हैं पुलिसकर्मी
रामलीला मेले में ड्यूटी पर लगाए गए पुलिसकर्मी भी मौका लगते ही पर्दे के पीछे पहुंच जाते हैं वहां बड़ी खाट पर लेट कर वह जमकर नोटों की वहीं से बौछार करते हैं। वह तरह-तरह के गाने बताकर डांस करवाते हैं यह आज से नहीं कई वर्षों से चला आ रहा है।

मेले में सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डांस पार्टी में कहीं भी अश्लील डांस नहीं हुआ। वायरल वीडियो के बारे में हमको कोई जानकारी नहीं है। इसकी परमीशन एसडीएम स्तर पर दी जाती है। -प्रवीण सोलंकी, थानाध्यक्ष कटरा

संबंधित समाचार