हरदोई: तेज आंधी ने ली दो किसानों की जान, जानें कैसे….
हरदोई। गोपामऊ में तेज आंधी के साथ हुई बारिश के दौरान टड़ियावां थाना क्षेत्र के ग्राम थमरवा में खेत में फसल बचा रहे दो किसानों पर यूकेलिप्टस का पेड़ गिर गया। जिसमें दबकर एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी आसपास …
हरदोई। गोपामऊ में तेज आंधी के साथ हुई बारिश के दौरान टड़ियावां थाना क्षेत्र के ग्राम थमरवा में खेत में फसल बचा रहे दो किसानों पर यूकेलिप्टस का पेड़ गिर गया। जिसमें दबकर एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने परिजनों को दी।
जानकारी के अनुसार थाना टड़ियावां निवासी 75 साल के लाल बहादुर और 67 साल के रामसहाय रविवार की शाम खेत पर थे। तभी बरसात होने लगी, बारिश से बचने के लिए वह दोनों पेड़ के नीचे बैठ गए। इस बीच तेज आंधी आने से पेड़ गिर गया जिससे लाल बहादुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि राम सहाय ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
