उत्तराखंड: बारिश में चार विभागों की 102 करोड़ की परिसंपत्तियां बह गईं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल में लगातार 39 घंटे हुई बारिश से चार विभागों की 102 करोड़ की परिसंपत्तियां क्षतिग्रस्त हो गईं। प्रशासन सभी विभागों के नुकसान के आकलन में जुट गया है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जनपद में लगातार तीन दिन हुई बारिश से लोनिवि, सिंचाई, जल संस्थान, लघु सिंचाई विभाग की …

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल में लगातार 39 घंटे हुई बारिश से चार विभागों की 102 करोड़ की परिसंपत्तियां क्षतिग्रस्त हो गईं। प्रशासन सभी विभागों के नुकसान के आकलन में जुट गया है।


जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जनपद में लगातार तीन दिन हुई बारिश से लोनिवि, सिंचाई, जल संस्थान, लघु सिंचाई विभाग की 102 करोड़ की परिसंपत्तियां क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों का शीघ्र आकलन एवं पुर्ननिर्माण कार्यों के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही जन, पशु, भवन, फसल हानि का मुआवजा एवं सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि लगातार 39 घंटे हुई बारिश से नैनीताल शहर में नैनी झील का पानी ओवरफ्लो हो गया। पानी का रुख धोबी घाट की तरफ है। इस वजह से धोबी घाट में रहने वाले 100 परिवारों को जीजीआईसी स्कूल में शिफ्ट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लालकुआं में बाढ़ प्रभावित 97 परिवारों को गुरुद्वारे में शिफ्ट किया है । तल्ला रामगढ़ में फंसे यात्रियों के भोजन की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर की गई और राशन किट उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

संबंधित समाचार