रायबरेली: डलमऊ में गंगा ने चेतावनी बिंदु किया पार, दर्जनों गांवों में घुसा पानी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद नरौरा बांध से दो लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से डलमऊ में गंगा उफान पर आ गई हैं। मंगलवार शाम को गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु को पार कर गया तथा कटरी के एक दर्जनों गांवों में पानी पहुंचने से खलबली मची हुई है। तहसील प्रशासनिक अमला ने …

रायबरेली। उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद नरौरा बांध से दो लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से डलमऊ में गंगा उफान पर आ गई हैं। मंगलवार शाम को गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु को पार कर गया तथा कटरी के एक दर्जनों गांवों में पानी पहुंचने से खलबली मची हुई है। तहसील प्रशासनिक अमला ने निरीक्षण कर निगरानी समिति को जल स्तर पर निगाह रखने तथा जरूरत पर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

डलमऊ में गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ गया। बताते हैं कि नरौरा बांध का पानी छोड़े जाने से गंगा के पानी में उफान आ गया है। मंगलवार को गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु 98.307 मीटर को पारकर 98.510 मीटर पर पहुंच गया। इस कारण चक मलिक भीटी, जमालनगर, पूरे पवारन, जहांगीराबाद, पूरे रेवती सिंह, बबुरहा, अपहा सहित एक दर्जन गांव पानी से घिर गए हैं। अचानक पानी बढ़ने से हड़कंप मचा हुआ है। तहसीलदार अभिनव पाठक ने मौके पर पहुंच निरीक्षण किया तथा निगरानी समिति को अलर्ट कर व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

पिछले पांच दिनों में गंगा का जलस्तर

  • 21 अक्टूबर- 97.717 मीटर
  • 22 अक्टूबर- 97.812 मीटर
  • 23 अक्टूबर- 97.905 मीटर
  • 24 अक्टूबर- 97.907 मीटर
  • 25 अक्टूबर- 98.10 मीटर

संबंधित समाचार