हल्द्वानी: कोतवाली पुलिस ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
हल्द्वानी, अमृत विचार। दीपावली के त्यौहार को देखते हुए पुलिस ने कमर कस ली है। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को अपने क्षेत्र के बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इसके लिए दो टीमों का गठन किया गया। पहली टीम का नेतृत्व चौकी प्रभारी राजपुरा एसआई प्रकाश पोखरियाल को सौंपा तथा दूसरी टीम की कमान मंगल …
हल्द्वानी, अमृत विचार। दीपावली के त्यौहार को देखते हुए पुलिस ने कमर कस ली है। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को अपने क्षेत्र के बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
इसके लिए दो टीमों का गठन किया गया। पहली टीम का नेतृत्व चौकी प्रभारी राजपुरा एसआई प्रकाश पोखरियाल को सौंपा तथा दूसरी टीम की कमान मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी कश्मीर सिंह को सौंपी गई। कोतवाली प्रभारी अरूण कुमार सैनी ने बताया कि पहली टीम ने रोडवेज मुख्य मार्ग से होते हुए वर्कशाप लाइन, तिकोनिया, भोटिया पड़ाव से नैनीताल रोड, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक के पास से मुख्यमार्ग पर अतिक्रमण करने वाले फल ठेलीयों को हटाया।
इस दौरान यातायात बाधित करने वाले कुल 12 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई कर कुल चार हजार रुपए जुर्माना वसूला। इसके साथ ही दूसरी टीम ने नैनीताल मुख्य मार्ग से ओके होटल, कालाढूंगी चौराहा, सिंधी चौराहा एवं कालाढूंगी चौराहे से जेल रोड तिराहा, नवाबी रोड तिराहा, मुखानी चौराहे तक मुख्य मार्ग पर लगे फड़ एवं ढकेल को हटाया गया। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी गई।
इस दौरान यातायात नियमों व कोविड नियमों उल्लघंन करने वाले कुल 15 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई कर कुल 4500 रुपए जुर्माने के रूप में वसूले। इसके साथ ही कोतवाली के सभागार में अमन कमेटी की गोष्ठी भी हुई।
