Aryan Khan Drugs Case: HC में शुरू हुई आर्यन की जमानत पर सुनवाई
मुंबई। ड्रग्स केस में स्टार किड आर्यन खान की जमानत पर आज फिर सुनवाई हो रही है। यह सुनवाई शुरू हो चुकी है। आज उम्मीद की जा रही है कि हाई कोर्ट आर्यन को जमानत दे देगी और खान परिवार को राहत की सांस मिलेगी। View this post on Instagram A post shared by Aryan …
मुंबई। ड्रग्स केस में स्टार किड आर्यन खान की जमानत पर आज फिर सुनवाई हो रही है। यह सुनवाई शुरू हो चुकी है। आज उम्मीद की जा रही है कि हाई कोर्ट आर्यन को जमानत दे देगी और खान परिवार को राहत की सांस मिलेगी।
अमित देसाई बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंच चुके हैं और वो अरबाज मर्चेंट की जमानत पर अपनी दलील दे रहे हैं। अमित देसाई ने दलील देते हुए कहा कि 41ए में नोटिस जारी कर जांच में मदद मांगनी चाहिए थी। अरबाज पर सिर्फ ड्रग्स सेवन का आरोप लगा है। जब साजिश नहीं थी तो गिरफ्तारी क्यों की गई।
बता दें, कोर्ट में अरबाज और मुनमुन का पक्ष रखा जाएगा उसके बाद ही कोर्ट किसी फैसले पर पहुंचेगी।
