बरेली: बंगाल में खेला होबे की तरह अब यूपी में खदेड़ा होबे- नंदा
बरेली, अमृत विचार। बंगाल में खेला होबे की तरह ही यूपी में जनता खदेड़ा होबे के मूड में है, बस चुनाव की तारीख घोषित होने दीजिये। भाजपा जाति, धर्म साम्प्रदायिक मामलों में केवल अपना हित साधती है। महंगाई, भुखमरी, बेरोजगारी से इनका कोई सरोकार नहीं। यह बातें गुरुवार को पीलीभीत रोड स्थित निजी सभागार में …
बरेली, अमृत विचार। बंगाल में खेला होबे की तरह ही यूपी में जनता खदेड़ा होबे के मूड में है, बस चुनाव की तारीख घोषित होने दीजिये। भाजपा जाति, धर्म साम्प्रदायिक मामलों में केवल अपना हित साधती है। महंगाई, भुखमरी, बेरोजगारी से इनका कोई सरोकार नहीं। यह बातें गुरुवार को पीलीभीत रोड स्थित निजी सभागार में सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने प्रेसवार्ता के दौरान कहीं।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने नौ विधानसभावार कमेटी, सेक्टर, ब्लाक व बूथ कमेटी के सदस्यों के साथ 2022 में होने वाले चुनाव में पार्टी की गतिविधियों पर गहन मंथन कर मार्गदर्शन किया। कहा कि भाजपा की हार निश्चित है, क्योंकि झूठ की उम्र लम्बी नहीं होती। भाजपा एक भी वादा पूरा नहीं कर सकी। 2022 के चुनाव को लेकर कहा कि अखिलेश की आंधी प्रदेश से भाजपा को खदेड़ देगी। युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने कहा जिस तरह भाजपा ने सपा के कराए विकास कामों का नाम बदलकर जनता से केवल धोखा किया। अब ठीक उसकी तरह जनता जवाब देकर सरकार का नाम बदलने के मूड में है।
प्रेस वार्ता से पूर्व जिले की समस्त विधानसभा के टिकट आवेदकों, पूर्व मंत्री व पूर्व विधायकों, फ्रंटल के समस्त जिलाध्यक्षों से मुलाकात कर उनमें तैयारियों को लेकर जोश भरा। इस दौरान सभी ने अखिलेश यादव के अगुवाई में सपा सरकार बनाने का संकल्प किया। जिलाध्यक्ष अगम मौर्या, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, सत्येंद्र यादव , गौरव सक्सेना, रविंद्र यादव, शिवमूर्ति सिंह राना, प्रवीण सैनी आदि उपस्थित रहे।
पूर्व जिलाध्यक्ष ने लखीमपुर कांड के पीड़ितों को बांटे चेक
बीते दिनों लखीमपुर में किसान आंदोलन में घायल हुए किसानों को हाल जानने को राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सपा का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार शाम उत्तराखंड पहुंचा। यहां रुद्रपुर उत्तराखंड के पुराने समाजवादी पूर्व जिलाध्यक्ष और किसान नेता तेजेंद्र सिंह विर्क, दुर्गापुर उत्तराखंड के हरपाल सिंह, रामपुर के बिलासपुर के गुरजीत सिंह और टांडा नानपारा रामपुर निवासी हरविंदर सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा भेजे गए एक-एक लाख रुपये का चेक दिया। प्रांतीय नेता कुलदीप सिंह भुल्लर, विजय गोयल, साहब सिंह, भूपेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, सुमित यादव, सत्यवीर सिंह, सिम्पल कन्नौजिया, तरसेम सिंह खैरा, इकबाल सिंह चीमा, आलमजीत सिंह, संजोष शर्मा आदि मौजूद रहे
सर्किट हाउस में कलीमुद्दीन की मुलाकात से चर्चाएं तेज
चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा और युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव से शहर विधानसभा से टिकट मांग रहे ओमेगा क्लासेस के डायरेक्टर मो. कलीमउद्दीन ने सर्किट हाउस में मुलाकात की। इस दौरान करीब पांच मिनट तक गुपचुप वार्ता चली। इसको लेकर भी कई मायनों में चर्चाएं तेज रहीं।
