कुशीनगर: आभूषण की दुकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कुशीनगर। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने एक आभूषण की दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। साथ ही दुकान में रखा चांदी व सोने के आभूषण के साथ कपड़ा और कुछ नगदी लेकर फरार हो गए। जबकि दुकान का आलमारी आधा किमी दूर हाटा कोतवाली क्षेत्र …

कुशीनगर। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने एक आभूषण की दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। साथ ही दुकान में रखा चांदी व सोने के आभूषण के साथ कपड़ा और कुछ नगदी लेकर फरार हो गए।

जबकि दुकान का आलमारी आधा किमी दूर हाटा कोतवाली क्षेत्र में नहर वाली सड़क पर चोरों की ओर से तोड़कर फेंक दिया गया था। बताया जा रहा है कि गनेश वर्मा निवासी फरदहा थाना कप्तानगंज मुडिला हरपुर निवासी रामज्ञा साहनी के अथरहा चौराहे स्थित मकान में किराए पर एक कमरे में आभूषण व कपड़े की दुकान खोला है।

दुकानदार ने बताया कि अपनी दुकान रोज की भांति गुरुवार शाम को भी बंद कर घर चला गया। शुक्रवार को भोर में कुछ लोगों ने फोनकर बताया कि दुकान खुली हुई है। जिसके बाद पीड़ित दुकान पर आया तो देखा कि सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ है और आलमारी को दुकान से आधा किमी. दूर फेंककर तोड़ा गया है। दुकानदार ने बताया कि चोरों ने दुकान में रखी चांदी व सोने के आभूषण के साथ कपड़ा और नगदी सहित करीब दो लाख रुपए तक की चोरी की गई है। वहीं, घटना के बाद चौकीदार शिवेंद्र की सूचना पर पहुंची पुलिस जांचकर आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई है।

संबंधित समाचार