हल्द्वानी: प्रथम नागा रेजिमेंट के पूर्व सैनिकों ने 52वां स्थापना दिवस मनाया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रथम नागा रेजिमेंट के पूर्व सैनिकों ने टीपी नगर स्थित एक निजी होटल में 52वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट व हीरा नगर पार्षद मधुकर रहे। प्रथम नागा रेजिमेंट ने 1970 में पाकिस्तान युद्ध, 1999 में कारगिल युद्ध के साथ-साथ अपनी स्थापना के बाद सभी …

हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रथम नागा रेजिमेंट के पूर्व सैनिकों ने टीपी नगर स्थित एक निजी होटल में 52वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट व हीरा नगर पार्षद मधुकर रहे। प्रथम नागा रेजिमेंट ने 1970 में पाकिस्तान युद्ध, 1999 में कारगिल युद्ध के साथ-साथ अपनी स्थापना के बाद सभी ऑपरेशन में भाग लिया।

प्रथम नागा भारतीय सेना की सबसे लोकप्रिय अलंकित रेजिमेंट में से एक है। कार्यक्रम में दूर-दूर से पहुंचे नागा रेजिमेंट के पूर्व सैनिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर यूनिट के एसएम कैप्टन मोहन सिंह भंडारी, सेना मेडल चंद्रशेखर उप्रेती, गिरधर सती, डॉ. मोहन कर्नाटक, महेश जाला, कमलापति, नरेंद्र सिंह, दीवान सिंह, जगदीश राणा, देवेंद्र चौहान के साथ ही बिन्दुखता पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी थे।