बदायूं: पटाखे से घर में लगी आग, नकदी समेत लाखों का सामान जलकर राख
उझानी/बदायूं, अमृत विचार। दीपावली मनाने के दौरान विशेष सुरक्षा बरतनी चाहिए। छोटी से चूक से खुद के या दूसरे के घर तबाह हो सकते हैं। दीपावली के त्यौहार पर पटाखों की आग से कोतवाली क्षेत्र के घर में नकदी समेत लगभग छह लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। चंद मिनटों में सबकुछ जल …
उझानी/बदायूं, अमृत विचार। दीपावली मनाने के दौरान विशेष सुरक्षा बरतनी चाहिए। छोटी से चूक से खुद के या दूसरे के घर तबाह हो सकते हैं। दीपावली के त्यौहार पर पटाखों की आग से कोतवाली क्षेत्र के घर में नकदी समेत लगभग छह लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। चंद मिनटों में सबकुछ जल गया।
गुरुवार की रात लगभग 11 बजे कोतवाली क्षेत्र उझानी के मोहल्ला साहूकारा में शिव मंदिर के पास सुमित गुप्ता पुत्र मुन्ना लाल गुप्ता के मकान की दूसरी मंजिल के कमरे में जलता हुआ पटाखा आ गिरा। चंद सेकेंड में ही भीषण आग लग गई। नीचे रह रहे परिवार ने दूसरी मंदिर पर आग और धुंआ देखा तो ऊपर पहुंचे। आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था।
घर में रखे नोट के हार, मोरपंख, रिफाइंड समेत लगभग छह लाख रुपये का सामान पूरी तरह से जल गया। सुमित गुप्ता ने कोतवाली पुलिस को फोन किया। पुलिस ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया। संकरी गली होने की वजह से अग्निशमन विभाग की गाड़ी नहीं पहुंच सकी। तो मोहल्लावासियों ने मदद करके काफी समय की कोशिश के बाद आग बुझाई।
