रामपुर: सौलत पब्लिक लाइब्रेरी के पदाधिकारियों ने ली शपथ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर, अमृत विचार। सौलत पब्लिक लाइब्रेरी में नवनिर्वाचित अध्यक्ष शौकत अली खान एडवोकेट और 25 सलाहकार मंडल के सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई गयी। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि सेशन जज तनवीर अहमद वसफी रहे। विशेष अतिथि लाइब्रेरी साइंस विशेषज्ञ सुहेल मंजूर रहे जोकि,देश-विदेश में 40 साल से लाइबेरियों का रखरखाव का काम कर …

रामपुर, अमृत विचार। सौलत पब्लिक लाइब्रेरी में नवनिर्वाचित अध्यक्ष शौकत अली खान एडवोकेट और 25 सलाहकार मंडल के सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई गयी। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि सेशन जज तनवीर अहमद वसफी रहे। विशेष अतिथि लाइब्रेरी साइंस विशेषज्ञ सुहेल मंजूर रहे जोकि,देश-विदेश में 40 साल से लाइबेरियों का रखरखाव का काम कर रहे हैं।

लाइब्रेरी सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का आगाज कुरआन पाक की तिलावत से हुआ। प्रसिद्ध शायर नईम नजमी ने नात पेश की। चुनाव अधिकारी मास्टर असरार अहमद ने सबसे पहले नवनिर्वाचित अध्यक्ष शौकत अली खा एवं सलाहकार मंडल के 25 नामों की घोषणा की। इसके बाद मुख्य अतिथि ने सबसे पहले नवनिर्वाचित अध्यक्ष शौकत अली खान एडवोकेट को शपथ ग्रहण कराई। इसके बाद सभी 25 सदस्यों को शपथ दिलाई गई। सदस्यों की शपथ के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने प्रत्येक सदस्य के गले में मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।

मुख्य अतिथि और मौलाना असलम जावेद कासमी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन कराया तो समारोह में उपस्थित लोगों ने जबरदस्त तालियों से स्वागत किया। 14 साल के बाद यह पहला अदबी,इलमी समारोह था जिसमें नगर के अधिकतर अदीब शायरों, लेखकों, आलोचकों और बुद्धिजीवियों ने सहभागिता की। अंत में मौलाना ज़मां बाकरी ने निर्वाचित अध्यक्ष और सदस्यों को बधाई देते हुए दुआ कराई।

इस अवसर पर डा.शरीफ अहमद कुरैशी, डा. मुमताज़ अर्शी, अतीक जिलानी सालिक, अब्दुल वहाब सुखन, अहमद अली अंसारी एडवोकेट, सैयद जफर अली एडवोकेट, असलम हसन खा, इंजीनियर नूर अहमद, डा. तनवीर अहमद खां, हकीम अफजाल, मुस्लिम मोईन कुरैशी, अरशद अली खान गुड्डू, मोहम्मद उजैर मुजद्ददी, काशिफ खां,डा. महमूद अली खां, मंजर वाहिदी, सुहाना फलक, फहीमा जरीफ, आदि मौजूद रहे। संचालन जाकिर हुसैन कॉलेज दिल्ली के लेक्चरर डॉक्टर जहीर रहमति ने किया।

संबंधित समाचार