श्री रामायण यात्रा: IRCTC ने शुरू की पहली फुल एसी टूरिस्ट ट्रेन, जानें पूरी डिटेल्स
अयोध्या। भारतीय रेल खानपान व पर्यटन निगम (IRCTC) की ओर से शुरू की गई श्री रामायण यात्रा के लिए पहली एसी टूरिस्ट ट्रेन सोमवार को अयोध्या कैंट स्टेशन पर पहुंचेगी। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस फर्स्ट क्लास और सेकेंड क्लास वाली फुल एसी ट्रेन से 132 श्रद्धालु रामनगरी पहुंचेंगे। दिल्ली के सफदरगंज से चलने वाली इस …
अयोध्या। भारतीय रेल खानपान व पर्यटन निगम (IRCTC) की ओर से शुरू की गई श्री रामायण यात्रा के लिए पहली एसी टूरिस्ट ट्रेन सोमवार को अयोध्या कैंट स्टेशन पर पहुंचेगी। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस फर्स्ट क्लास और सेकेंड क्लास वाली फुल एसी ट्रेन से 132 श्रद्धालु रामनगरी पहुंचेंगे। दिल्ली के सफदरगंज से चलने वाली इस ट्रेन का पहला पड़ाव अयोध्या कैंट होगा।
IRCTC ने पहले ही श्री रामायण यात्रा टुअर की घोषणा की थी। इसकी पहली ट्रेन रविवार को सफदरगंज से चलकर सोमवार सुबह आठ बजे अयोध्या कैंट स्टेशन पर पहुंचेगी। ‘आओ देखो अपना देश’ अभियान के तहत 132 यात्री साढ़े सात हजार कि.मी. का सफर करेंगे। यहां पहुंचे यात्रियों को रामजन्म भूमि मंदिर, श्री हनुमान गढ़ी, सरयू तट और नंदीग्राम समेत कई मंदिरों के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
इसके अलावा मंगलवार शाम 4:30 पर यह ट्रेन अयोध्या से भोले बाबा की नगरी काशी जाएगी। ट्रेन में प्रति व्यक्ति का किराया काफी अधिक है, लेकिन इस किराए में ट्रेन के किराए के साथ, खाना व होटल में रुकना भी शामिल है। ट्रेन में रेस्त्रां, मसाज पार्लर, पैंट्री कार जैसी सुविधाएं भी हैं। साथ ही यात्री कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करेंगे।
गौरतलब है कि रामनगरी को विश्व के मानचित्र पर अत्याधुनिक पर्यटन नगरी बनाने का काम जोरों पर चल रहा है। मंदिर निर्माण के शिलान्यास के बाद से ही यहां पर्यटकों का हुजूम उमड़ने लगा है। इसी दिशा में श्री रामायण यात्रा भी एक बड़ा कदम साबित होगा।
टूरिस्ट ट्रेन का किराया
- फर्स्ट क्लास- 1 लाख 2 हजार 95
- सेकेंड क्लास- 82 हजार 950
17 वें दिन यात्रा समाप्त होगी
इससे पहले भी यह यात्रा शुरू की गई थी, लेकिन उस समय सिर्फ स्लीपर क्लास की ही सुविधा उपलब्ध थी। पहली बार पूरी तरह से एसी ट्रेन चलाई गई है। इस यात्रा का अंतिम पड़ाव रामेश्वरम होगा। 17 वें दिन यह यात्रा दिल्ली में ही समाप्त होगी।
अयोध्या कैंट के स्टेशन अधीक्षक आर.के. उपाध्याय ने कहा कि IRCTC की तरफ से शुरू की गई श्री रामायण यात्रा की पहली एसी ट्रेन सोमवार की सुबह 8 बजे अयोध्या कैंट स्टेशन पर पहुंचेगी। रेलवे के अधिकारी स्वागत के लिए तैयार हैं।
