अयोध्या: चौदह कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्गों का प्रशासन ने लिया जायजा
अयोध्या। जिला प्रशासन ने 12 नवंबर से शुरू हो रहीं चौदह कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्गों का निरीक्षण किया। मेले में होने वाले भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने परिक्रमा मार्ग के सभी कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार …
अयोध्या। जिला प्रशासन ने 12 नवंबर से शुरू हो रहीं चौदह कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्गों का निरीक्षण किया। मेले में होने वाले भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने परिक्रमा मार्ग के सभी कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।
मुख्य यातायात मार्ग वाले स्थलों पर बैरिकेडिंग के निर्देश दिए गए। प्रशासनिक अधिकारियों वाली टीम में एडीएम सिटी सलिल पटेल, सिटी मजिस्ट्रेट सत्येंद्र सिंह, एसपी सिटी विजय पाल सिंह व नगर निगम के अधिकारी शामिल रहे। चौदह कोसी परिक्रमा का शुभ मुहूर्त 12 नवंबर को सुबह 10:22 से प्रारंभ होगा जो दूसरे दिन 13 नवंबर को सुबह 9:36 तक चलेगा। वहीं पंचकोसी परिक्रमा 14 नवंबर को सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी और 15 नवंबर को सुबह 8:52 पर खत्म होगी।
