प्रदेश के युवाओं की नसों में नशा घोल रहा मुंबई का ड्रग माफिया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। मुंबई के जिस ड्रग्स माफिया के इशारे पर बॉलीवुड झूम रहा है, उसका अगला शिकार उत्तर प्रदेश है। मुंबई से बड़े पैमाने पर कोकीन, सिंथेटिक कोकीन, एमडी और एलएसडी जैसे ड्रग्स की सप्लाई यहां हो रही है। लखनऊ, कानपुर, बरेली, गोरखपुर, मेरठ आदि महानगरों की देर रात चलने वाली पार्टियों में युवा इस नशे …

लखनऊ। मुंबई के जिस ड्रग्स माफिया के इशारे पर बॉलीवुड झूम रहा है, उसका अगला शिकार उत्तर प्रदेश है। मुंबई से बड़े पैमाने पर कोकीन, सिंथेटिक कोकीन, एमडी और एलएसडी जैसे ड्रग्स की सप्लाई यहां हो रही है। लखनऊ, कानपुर, बरेली, गोरखपुर, मेरठ आदि महानगरों की देर रात चलने वाली पार्टियों में युवा इस नशे का शिकार बन रहे हैं।

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की लापरवाही से यह समस्या प्रदेश में गहरी हो रही है। हालांकि एसटीएफ ने नशे के इस गोरखधंधे पर लगाम कसने का प्रयास किया है। अप्रैल से लेकर नवंबर 2021 तक एसटीएफ ने लखनऊ, बरेली और गोरखपुर में तीन किलोग्राम सिंथेटिक कोकीन ही बरामद की है। जिसके तस्कर सीधे मुंबई जुड़े हैं। लेकिन यह नेटवर्क टूट नहीं रहा है। लखनऊ एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक सत्यसेन यादव ने बताया कि हमारी टीम ने मंगलवार को भी लखनऊ में मुंबई से आई सिंथेटिक कोकीन बरामद की है। यह ड्रग्स देर रात की पार्टियों में इस्तेमाल होने के लिए आ रही है।

बॉलीवुड के इन नशों का चलन

उत्तर प्रदेश के महानगरों में रेव पार्टियों का चलन बढ़ता जा रहा है। यहीं से ड्रग पैडलर अपना शिकार तलाशते हैं और यह शिकार आगे चलकर पैडलर बन जाते हैं। इन पार्टियों में बॉलीवुड के चार ड्रग्स खासे चलन में हैं। सबसे महंगा है कोकीन। जिसके एक ग्राम की कीमत 6 से 7 हजार रुपये है। दूसरा सिंथेटिक कोकीन यानि मेफ्रेड्रोन पाउडर 2 से 3 हजार रुपये में है। तीसरा एमडी यानि एक्सटैसी 1000 से 1500 रुपये प्रति ग्राम और चाैथा एलएसडी 6 हज़ार रुपये प्रति ग्राम है। एलएसडी तरल रूप में होती है।

यूपी में 11 लाख हेरोइन-अफीम की लती

नशे पर हुए एक राष्ट्रीय सर्वेक्षण ने उत्तर प्रदेश में गंभीर नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को उजागर किया है। इस सर्वेक्षण के अनुसार यूपी में 28 लाख लोग गांजा और भांग के नशे की लत के शिकार हैं। जबकि हेरोइन और अफीम जैसे नशे के शिकार 11 लाख हैं। यह संख्या पंजाब से भी ज्यादा है। हालांकि अब प्रदेश में कोकीन जैसे नशे की लत ज्यादा तेज हो रही है।

ग्राहक से लेते हैं डिजीटल पेमेंट

मंगलवार को एसटीएफ ने सरोजनीनगर में 190 ग्राम सिंथेटिक कोकीन के साथ जिस शख्स को गिरफ्तार किया। उसने बताया कि उसे मुंबई से एक चक्कर माल लाने के दस हजार रुपये मिलते हैं। उसका काम लखनऊ और कानपुर में सप्लाई पहुंचाना भर होता है। पेमेंट मुंबई के माफिया डिजीटली ही ले लेते हैं।

लखनऊ और रामपुर में पकड़ी थी करोड़ों की ड्रग्स

17 जुलाई को लखनऊ में एसटीएफ ने 2.65 करोड़ की एमडी ड्रग्स के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया था। यह लोग भी मुंबई ही ड्रग्स लेकर आए थे। इसके अलावा इसी वर्ष रामपुर पुलिस और बरेली एसटीएफ ने मुंबई से आई 250 ग्राम ड्रग्स के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया था।

संबंधित समाचार